सिवनी : मैदानी इलाकों में मक्का की खेती करने वाले  किसानों को रेज्‍ड बेड पर मक्का लगाने के लिए कहा गया. दरअसल, पिछले साल अधिक वर्षा होने के कारण किसानों को मक्का की फसल में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. किसानों की मक्का फसल में अधिक वर्षा के कारण नुकसान को कम करने के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को रेज्ड बेड पर मक्का लगाने की सलाह दी गई. इस वर्ष खरीफ सीजन शुरू होने के पहले ही रेज्ड बेड पर मक्का लगाने की रेजर एवं रेजर कम प्लांटर की मांग बढ़ी है.

जिले में रेजर एवं रेजर कम प्लांटर की मांग एवं आपूर्ति के संबंध में उपसंचालक, कृषि , मोरिस नाथ, सहायक संचालक पवन कौरव, प्रफुल्ल घोडेसवार एवं सहायक कृषि यंत्री जेएस धुर्वे द्वारा कृषि यंत्र विक्रेताओं से मांग एवं आपूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई.

जिले के कृषि यंत्र डीलर विशाल ट्रेडर्स लूघरवाड़ा सिवनी द्वारा बताया गया कि लगभग 1000 रेजर किसानों को बेचे जा चुके हैं और किसानों की मांग निरंतर बनी हुई है.

इसी प्रकार सुनील कृषि यंत्र सिवनी द्वारा बताया गया कि लगभग 150 रेजर बेचे जा चुके हैं और किसान लगातार इस यंत्र की मांग कर रहे हैं. जिले में लगभग 1500 रेजर एवं रेजर कम प्लांटर की बिक्री हो चुकी है एवं किसानों द्वारा लगातार मांग की जा रही है.

कलक्टर  क्षितिज सिंघल, सिवनी एवं मोरिस नाथ, उपसंचालक, कृषि, यह अपील करते हैं कि मक्के की फसल को रेज्ड बेड पर लगाएं एवं यंत्र की उपलब्धता के अनुसार यंत्र को खरीदें या दूसरे किसानों से किराए पर ले कर मक्का को रेज्ड बेड पर लगाएं, ताकि मक्का फसल सुरक्षित रहे एवं किसानों को मक्का का अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...