पावर टिलर एक ऐसा बहुद्देशीय छोटा ट्रैक्टर है, जिसे किसान अपने हाथों से आराम से चला सकते हैं. यह कृषि क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले बेहतरीन उपकरणों में से एक है, जो खेतीबारी से जुड़े अनेक छोटेबड़े कामों को और भी अधिक आरामदायक बनाता है. इस का इस्तेमाल खेत की जुताई, थ्रैशर, रीपर, कल्टीवेटर, बीज ड्रिल मशीन, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़ कर किसान तालाब, पोखर, नदी आदि से पानी निकाल सकते हैं.
इसे चलाना बेहद ही आसान होता है, क्योंकि यह बहुत ही हलका और सुरक्षित होता है. इसे आप दोपहिए वाला ट्रैक्टर भी कह सकते हैं, जिसे कोई भी आराम से कहीं भी ले जा सकता है.
कुछ खास पावर टिलर
सम्यक एसटी 960
यह पावर टिलर एक सिलैंडर, 12 एचपी (हौर्सपावर) और 2000 आरपीएम रेटेड इंजन के साथ आता है. इस में 4 स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन और सिंगल क्लच दिया गया है. इस में 744 सीसी का शक्तिशाली इंजन और 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिए गए हैं.
सम्यक एसटी 960 पावर टिलर 11 लिटर की डीजल टैंक क्षमता और इस की अधिकतम स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड थर्मोसाइफन भी दिया गया है. भारतीय बाजार में सम्यक एसटी 960 की कीमत लगभग 1.50 लाख से 1.75 लाख रुपए तक है.
होंडा एफजे 500
होंडा एफजे 500 पावर टिलर कृषि क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी है. यह होंडा पावर टिलर एक मिनी पावर टिलर है. इस का रखरखाव और लागत कम है. यह टिलर सभी जुताई के कामों को कुशलतापूर्वक करता?है.
इस में 1 सिलैंडर और 163 सीसी का इंजन दिया गया है. यह 4 स्ट्रोक इंजन और 5.5 एचपी (हौर्सपावर) के साथ आता है.
इस पावर टिलर का कुल वजन 105 किलोग्राम है. इस में 2.4 लिटर की डीजल टैंक क्षमता है. इस पावर टिलर में 2 फारवर्ड+1 रिवर्स गियर बौक्स दिया गया है. होंडा एफजे 500 की कीमत तकरीबन 68,000 से 1 लाख रुपए तक है.
वीएसटी शक्ति 135 डीआई अल्ट्रा
वीएसटी शक्ति 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर सब से उन्नत मशीनों में से एक है, जो खेतों में शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है.
वीएसटी शक्ति 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर 13 एचपी (हौर्सपावर) और 2400 आरपीएम रेटेड इंजन के साथ आता है. इस में 673 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है.
इस के अलावा इस में 11 लिटर की डीजल टैंक क्षमता और 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिया गया है. इस में मल्टीपल प्लेट ड्राई डिस्क क्लच दिया गया है.
वीएसटी शक्ति 135 डीआई अल्ट्रा (वीएसटी पावर टिलर) की कीमत तकरीबन 1 लाख से ले कर 1.55 लाख रुपए तक है.
ग्रीव्स काटन जीएस 15 डीआई
यह पावर टिलर 15.4 एचपी (हौर्सपावर) और 2000 आरपीएम रेटेड इंजन के साथ आता?है. इस के अलावा इस में 942 सीसी का शक्तिशाली इंजन और 6 फौरवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिए गए हैं.
इस में 15 लिटर डीजल टैंक की क्षमता और इस की ढुलाई की क्षमता 1.5 टन है. ग्रीव्स काटन जीएस 15 डीआई की कीमत तकरीबन 1 लाख से 1.4 लाख रुपए तक है.
मैगा टी 15 डीलक्स
इस टिलर में ट्रैक्टर से जुड़े सभी फायदे हैं. यह सिंगल सिलैंडर और 15 एसपी (हौर्सपावर) के साथ आता है. इस में 2000 आरपीएम रेटेड और 995 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है. इस के अलावा इस में 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिए गए हैं.
इस की अधिकतम स्पीड 14.86 किलोमीटर प्रति घंटे और इस टिलर का कुल वजन 138 किलोग्राम है. यह मल्टी क्लच और 7.5 लिटर डीजल टैंक की क्षमता के साथ आता है.
कामको सुपर डीआई
यह 12 एचपी (हौर्सपावर) और 2000 आरपीएम रेटेड के साथ आता है. इस में 4 स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन और सिंगल सिलैंडर दिया गया है. इस के अलावा इस टिलर में 744 सीसी का इंजन और 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिए गए हैं.
कामको सुपर डीआई की अधिकतम स्पीड 13 किलोमीटर प्रति घंटा और इस टिलर का कुल वजन 502 किलोग्राम है. कामको सुपर डीआई की कीमत लगभग 1.50 लाख से 1.85 लाख रुपए तक है.
ग्रीव्स जीएस 18 डीआईएल
यह 15 एचपी (हौर्सपावर) और 2000 आरपीएम रेटेड के साथ आता है. इस में 4 स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन व सिंगल सिलैंडर दिया गया है. इस के अलावा इस टिलर में 996 सीसी का इंजन और 6 फौरवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिए गए हैं.
इस में 15 लिटर की डीजल टैंक क्षमता और डबल डिस्क क्लच दिया गया है. इस टिलर का कुल वजन तकरबीन 478 किलोग्राम है.
ग्रीव्स जीएस 18 डीआईएल की कीमत तकरीबन 1.50 लाख से 2.10 लाख रुपए तक है.
केएमडब्ल्यू (किर्लोस्कर)
मैगा टी 12 केएमडब्ल्यू (किर्लोस्कर) मेगा टी 12 लगभग हर तरह से खेती के कामों को पूरा कर सकता है.
केएमडब्ल्यू 12 एचपी (हौर्सपावर) और 1800 आरपीएम रेटेड के साथ आता?है. इस में 995 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इस के अलावा यह सिंगल सिलैंडर और 3.5 लिटर की डीजल टैंक क्षमता दी गई है.
इस पावर टिलर में 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स और इस की अधिकतम स्पीड 16.33 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस टिलर का कुल वजन तकरीबन 138 किलोग्राम है और ड्राई मल्टी डिस्क दिए गए हैं.
केएमडब्ल्यू (किर्लोस्कर) मेगा टी 12 की कीमत लगभग 1.90 लाख रुपए तक है.
कुबोटा पीईएम 140 डीआई
कुबोटा पीईएम 140 डीआई को किसानों के बीच में सब से ज्यादा पसंद किया जाता है. कुबोटा पीईएम 140 डीआई टिलर 13 एचपी (हौर्सपावर) और 2400 आरपीएम रेटेड के साथ आता?है.
इस टिलर में 4 स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन व सिंगल सिलैंडर दिया गया है. इस की इंजन क्षमता 709 सीसी और 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स दिए गए हैं.
इस के अलावा इस में मल्टी क्लच और ब्लेड की संख्या 20 दी गई?है. इस का रोटरी 80 सैंटीमीटर का है.
कुबोटा पीईएम 140 डीआई की कीमत लगभग 1.70 लाख से 1.90 लाख रुपए तक है.
केएमडब्ल्यू मेगा टी 15
यह 15 एचपी (हौर्सपावर) और 2000 आरपीएम रेटेड के साथ आता है. इस में 4 स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन व सिंगल सिलैंडर दिया गया है. इस के अलावा इस में 996 सीसी का दमदार इंजन और बोर स्ट्रोक 105 एमएम 3 115 एमएम दिया गया है.
इस का कुल वजन तकरीबन 138 किलोग्राम है और इंजन औयल टैंक 3.5 लिटर दिया गया है. इस टिलर में 6 फारवर्ड+2 रिवर्स गियर बौक्स भी दिए गए हैं. इस में मल्टी क्लच और ब्लेड की संख्या 22 दी गई है. इस की अधिकतम स्पीड 14.86 किलोमीटर प्रति घंटा है.
सरकार द्वारा दी गई पावर टिलर पर सरकारी सब्सिडी का लाभ केवल लघु और सीमांत किसानों को दिया जाता है. किसान को पावर टिलर खरीदते समय पूरा पैसा लगाना होगा, क्योंकि इस के बाद ही आप सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे.
किसान अगर सब्सिडी पर पावर टिलर खरीदना चाहते हैं, तो उसे अपने जिले के कृषि विभाग की वैबासाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
कृषि यंत्रों की कीमतों में उतारचढ़ाव हो सकता है, यहां केवल अनुमानित जानकारी दी गई है. इसलिए कृषि यंत्र खरीदने से पहले उस के मौडल, उस के बारे में अधिक जानकारी और उस समय की कीमत की जानकारी संबंधित कृषि विक्रेता से जरूर लें.