आज बाजार में अनेक हौर्सपावर के ट्रैक्टर मौजूद हैं, लेकिन जरूरत इस बात की है कि किसान अपनी जरूरत के अनुसार ही ट्रैक्टर खरीदें. यहां फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर के बारे में कुछ जानकारी दी जा रही है, जो किसानों के लिए मददगार हो सकती है.

फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स

आज देशभर में अनेक ब्रांड के ट्रैक्टर बाजार में मौजूद हैं. सभी की अपनीअपनी खासीयतें हैं. मजबूत ट्रैक्टरों में फार्मट्रैक की पावरमैक्स सीरीज किसानों के बीच खासा पसंदीदा ब्रांड है.

फार्मट्रैक पावरमैक्स सीरीज में 50 से 60 एचपी तक ट्रैक्टरों की विस्तृत रेंज शामिल है. इस ट्रैक्टर के फ्रंट में 90 किलोग्राम का बंपर दिया गया है. फ्रंट में काफी बड़ी रेडिएटर ग्रिल दी हुई है. ग्रिल के ऊपर बोनट पर फार्मट्रैक और पावर की ब्रांडिंग की गई है. फ्रंट लाइट साइड माउंटेड है, जो एलईडी डीआरएल बल्ब के साथ हैलोजन टाइप में आती है.

इस ट्रैक्टर में इंजन की हीट को किसानों तक पहुंचने से रोकने के लिए हीट गार्ड दिए गए हैं. ट्रैक्टर में सिंगल यूनिट बोनट दिया गया है, जिसे खोलना और बंद करना बेहद आसान है. इंजन को ठंडा रखने के लिए बड़ा रेडिएटर दिया गया है. ट्रैक्टर से कम प्रदूषण फैले, इसलिए इस में ईजीआर सिस्टम दिया गया है.

इंजन की खासीयतें

फार्मट्रैक ट्रैक्टर के इस मौडल में 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर में 3 सिलैंडर, 55 एचपी और 3510 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इस ट्रैक्टर में 240 न्यूटन मीटर का टार्क और 35 फीसदी का बैकअप टार्क मिलता है, जिस की सहायता से बड़े इंप्लीमैंट्स को आसानी से चलाया जा सकता है.

इस ट्रैक्टर में ड्यूल एलीमैंट के साथ एयर क्लीनर दिया गया है. डीजल में से पानी को निकालने के लिए वाटर सैपरेटर भी इस ट्रैक्टर में आता है. इस ट्रैक्टर में माइको बाश कंपनी का फ्यूल इंजैक्शन पंप दिया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...