आज से 4-5 दशक पहले की बात करें, तो उन दिनों खेती के कामों में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल बहुत ही सीमित था. कुछ गिनेचुने कृषि यंत्र ही मुहैया होते थे. वे यंत्र भी कुछ ही बड़े किसानों के पास होते थे. कम जोत वाले किसान ज्यादातर पारंपरिक तरीकों को ही अपनाते थे. लेकिन अब आधुनिक दौर में ऐसा नहीं है. खेत तैयार करने से ले कर फसल से पैदावार लेने तक तमाम तरह के कृषि यंत्र मौजूद हैं, जिन्हें छोटेबड़े किसान अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.

सभी किसान कृषि यंत्र खरीद भी नहीं सकते, तो आज  किराए पर भी कृषि यंत्र मिल जाते हैं. अनेक सरकारी योजनाएं भी हैं, जिन का फायदा किसान ले सकते हैं.

एक ऐसे ही यंत्र की जानकारी देने जा रहे हैं, जो तैयार फसल से अनाज अलग करने का यंत्र है, जिसे हम थ्रैशर कहते हैं. सामान्य थ्रैशर से कुछ चुनिंदा फसलों की गहाई की जा सकती है, तो मल्टीक्रौप थ्रैशर से कई प्रकार की फसलों की गहाई की जा सकती है.

आज बाजार में कई प्रकार के मल्टीक्रौप थ्रैशर मौजूद हैं, जिन के पुरजों में हलका सा बदलाव कर के या चलाते समय उन को इस्तेमाल करने की तकनीक को थोड़ा हेरफेर कर के कई तरह की फसलों जैसे, मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, सरसों, मूंग, चना, उड़द, अरहर वगैरह की गहाई आसानी से कर सकते हैं.

थ्रैशर मशीन का सही चयन करना भी जरूरी है. आज तमाम कंपनियां थ्रैशर बना रही हैं. कुछ कृषि यंत्र निर्माता किसी खास फसल के लिए ही थ्रैशर बनाते हैं. जैसे, प्रकाश मक्का थ्रैशर, जिसे खासतौर पर मक्के की गहाई के लिए बनाया गया है.

पुन्नी मल्टीक्रौप थ्रैशर

साल 1982 से कृषि क्षेत्र में अनेक तरह के कृषि यंत्र बनाने वाली विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स, पुन्नी के नाम से अनेक कृषि यंत्र बनाती है. केवल थ्रैशर की बात करें, तो इन का पुन्नी मल्टीक्रौप थ्रैशर, पुन्नी हौपर थ्रैशर,

पुन्नी हारंबा थ्रैशर जैसे मौडल मौजूद हैं. सभी की अपनीअपनी खूबियां हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार यंत्र का चुनाव कर सकते हैं.

जानकारी के लिए आप इन के मोबाइल नंबर 9355033600, 9355733600 पर या इन की मेल punnitohana@yahoo.co.in / www.punnitohna.com पर संपर्क कर सकते हैं.

अमर मल्टीक्रौप थ्रैशर

35 से 40 हौर्सपावर और अधिक कूवत वाले ट्रैक्टर से चलने वाले थ्रैशर इस कंपनी में भी मौजूद हैं. प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए इस कंपनी को साल 1993 में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. कंपनी में कई प्रकार के थ्रैशर मौजूद हैं. मल्टीक्रौप थ्रैशर से धान को छोड़ सभी फसलों की गहाई की जा सकती है.

थ्रैशर के साथ जानकारी की पुस्तिका भी दी जाती है, जिस में पूरी जानकारी होती है कि किस अनाज के लिए थ्रैशर से किस तरह से काम लेना है. थ्रैशर में क्याक्या बदलाव करना है वगैरह.

ज्यादा जानकारी के लिए अरविंद सिंह के मोबाइल नंबर 9780000067 या बलदेव सिंह के मोबाइल नंबर 9872018040 पर बात की जा सकती है.

गणेश राज मल्टीक्रौप थ्रैशर

गणेश एग्रो कंपनी के पास गेहूं, मक्का, ज्वार, जीरा, धनिया, सरसों, चना, सौंफ, अरंड, सोयाबीन, ग्वार व चावल आदि की गहाई के लिए कई मौडल मौजूद हैं.

कंपनी का कहना है कि उस के पास हैवी चैसिस व हैवी फ्लाई ह्वील के साथ थ्रैशर मौजूद हैं. दानेदाने की शुद्धता की गारंटी है.

गणेश एग्रो कंपनी के टौल फ्री नंबर 18001200313 या 91-2764273442 पर आप फोन कर के अधिक जानकारी ले सकते हैं. उन की वैबसाइट www.ganeshraj.com  पर भी देख सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...