समय के साथसाथ खेती करने के तरीकों में बदलाव आया है. अब ज्यादातर छोटेबड़े सभी किसान अपनी जरूरत के मुताबिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करने लगे हैं.

किसानों को खेती में कई तरह के कृषि यंत्रों की जरूरत  होती है. कृषि यंत्रों में पावर टिलर भी काफी उपयोगी और ज्यादा किसानों तक पहुंच बनाने वाला कृषि यंत्र है. यह पावर टिलर कई ऐसे काम करता है, जो काम ट्रैक्टर द्वारा किए जाते हैं, इसलिए इस यंत्र को हम ‘छोटा ट्रैक्टर’ भी कह सकते हैं.

इस यंत्र की मदद से खेत की जुताई का काम, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़ कर तालाब, नदीबंबे आदि से पानी भी खेतों तक पहुंचाया जा सकता है. इस के अलावा इस पावर टिलर के साथ अनेक तरह के कृषि यंत्रों को जोड़ कर खेती के अनेक काम आसानी से किए जा सकते हैं. छोटी जोत वाले किसानों के लिए यह यंत्र ट्रैक्टर का काम करता है. उन के  लिए पावर टिलर एक खास उपयोगी कृषि यंत्र है.

आजकल 2 तरह के पावर टिलर मौजूद हैं. एक पावर टिलर को डीजल से चलाया जाता है, तो कुछ पावर टिलर को चलाने के लिए पैट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है. किसान अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार पावर टिलर का चुनाव कर सकते हैं. इस तरह के कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है, जिस से छोटे और सीमांत किसान भी इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं.

पावर टिलर (Power Tiller)

वीएसटी 130 डीआई पावर टिलर

यह एक प्रमुख पावर टिलर है, जो 4 स्ट्रोक सिंगल सिलैंडर वाटर कूल्ड डीजल इंजन के साथ आता है. यह पावर टिलर 6.00 मिलीमीटर टिलिंग चौड़ाई, गहराई 150 मिलीमीटर तक और 220 मिलीमीटर तक गहरी जुताई के फीचर्स के साथ आता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...