किसानों को खेती में कई तरह के कृषि यंत्रों की जरूरत होती है. कृषि यंत्रों में पावर टिलर (power tiller) भी काफी उपयोगी और ज्यादा किसानों तक पहुंच बनाने वाला कृषि यंत्र है. यह पावर टिलर कई ऐसे काम करता है, जो काम ट्रैक्टर द्वारा किए जाते हैं. इसलिए इस यंत्र को हम ‘छोटा ट्रैक्टर’ भी कह सकते हैं.
इस यंत्र की मदद से खेत की जुताई का काम, पावर टिलर में पानी का पंप जोड़ कर तालाब, नदीबंबे आदि से पानी भी खेतों तक पहुंचाया जा सकता है. इस के अलावा इस पावर टिलर के साथ अनेक तरह के कृषि यंत्रों को जोड़ कर खेती के अनेक काम आसानी से किए जा सकते हैं. छोटी जोट वाले किसनों के लिए यह यंत्र ट्रैक्टर का काम करता है. उन के लिए पावर टिलर एक खास उपयोगी कृषि यंत्र है.
आजकल 2 तरह के पावर टिलर मौजूद हैं. एक पावर टिलर को डीजल से चलाया जाता है, तो कुछ पावर टिलर को चलाने के लिए पैट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है. किसान अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार पावर टिलर का चुनाव कर सकते हैं. इस तरह के कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है, जिस से छोटे व सीमांत किसान भी इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं.
ग्रीव्स कौटन जीएस 14 डीएल पावर टिलर
ग्रीव्स कौटन जीएस 14 डीएल एक 15.2 एचपी पावर टिलर है, जिस की 2,000 रेटेड आरपीएम जनरेट है. इस में हौरिजैंटल वाटर कूल्ड डीजल इंजन है.
इस पावर टिलर में 15 लिटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है. यह हैंडल स्टार्ट पावर टिलर है. इस की रोटरी चैड़ाई 600 मिमी. है. इस में टाइनों की संख्या 20 है. इस में 6 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स दिए गए हैं.
इस के टायरों का साइज 6.0 Û 12.00 (6 पीआर) है. इस में सीट रियल टेल व्हील पर लगाया गया है. इस टिलर का औसत वजन 478 किलोग्राम है. यह टिलर 1.5 टन तक वजन उठा सकता है.
वीएसटी 130 डीआई पावर टिलर
यह एक प्रमुख पावर टिलर है, जो 4 स्ट्रोक सिंगल सिलैंडर वाटर कूल्ड डीजल इंजन के साथ आता है. यह पावर टिलर 6.00 मिमी. टिलिंग चैड़ाई, गहराई 150 मिमी. तक और 220 मिमी. तक गहरी जुताई के फीचर्स के साथ आता है.
इस पावर टिलर में 11 लिटर का फ्यूल टैंक लगा होता है. साथ ही, मल्टीपल प्लेट ड्राई डिस्क टाइप क्लच और हैंड औपरेटेड इंटरनल ऐक्सपैंडिंग मेटैलिक शू टाइप ब्रेक दिए गए हैं. इस में 2 स्पीड (वैकल्पिक 4 स्पीड) रोटरी ट्रांसमिशन सिस्टम है. इस में 6 सीधे और 2 रिवर्स स्पीड दी गई है.
इस पावर टिलर का वजन तकरीबन 405 किलोग्राम है. यह पावर टिलर के साथ 13 हौर्सपावर तक के कृषि यंत्रों के साथ बेहतर तरीके से काम करता है.
किर्लोस्कर का केएमडब्लू मेगा टी 12 पावर टिलर
केएमडब्लू मेगा टी 12 पावर टिलर की गिनती अच्छे पावर टिलर में होती है. यह पावर टिलर कम ईंधन खर्च करता है. चलते समय अच्छा संतुलन बनता है. यह पावर टिलर संकरी जगहों और छोटे खेतों के लिए अनकूल है. गीली व सूखी जमीन, दोनों तरह की जमीन पर यह आसानी से काम करता है. यह सिंगल सिलैंडर के साथ आता है. इस में हौरिजैंटल वाटर कूल्ड डीजल इंजन है. इस का वजन तकरीबन 138 किलोग्राम है.
इस पावर टिलर में 6 फारवर्ड व 2 रिवर्स गियर आते हैं. इस पावर टिलर में ड्राई मल्टी फ्रिक्शन डिस्क टाइप के पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं और इस में लगे ब्लैडों की संख्या 20 है.
होंडा एफजे 500 पावर टिलर
होंडा एफजे 500 पावर टिलर बेहतरीन क्वालिटी बेल्ट के साथ निर्मित किया गया है. आपरेटर सुरक्षा के लिए इस में एक टाइन कवर है. यह खेती के काम को आसानी से निबटा सकता है. इस में औनऔफ स्विच और स्पीड कंट्रोल के साथ एक हाइट एडजस्टेबल हैंडल आता है और स्पीड कंट्रोल के लिए लीवर है.
इस की टीलिंग डेप्थ -3‘‘ध्5‘‘, टिलिंग चैड़ाई 18‘‘ से 36‘‘ है. इस टिलर में शक्तिशाली और बेहतरीन क्वालिटी के टाइन आते हैं. साथ ही, 5.5 एचपी ओएचवी जीएक्स 160 का शक्लिशाली इंजन है. यह ओएचवी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड टाइप फीचर्स के साथ आता है.
इस पावर टिलर में 2.4 लिटर का फ्यूल टैंक लगा होता है. यह पावर टिलर ढाई घंटे तक लगातार काम कर सकता है. पावर टिलर में 2 फारवर्ड व एक रिवर्स ट्रांसमिशन के साथ आता है.