खेत में खरपतवार उग जाने की समस्या सालोंसाल ही बनी रहती है, लेकिन बरसात के दिनों में खरपतवार की अधिकता हो जाती है. अगर समय रहते इसे फसल में से नहीं हटाया गया तो फसल की पैदावार में कमी आने लगती है.
जब भी किसान फसल में बेहतर पैदावार लेने के लिए खादपानी देते हैं, तो वह फसल के साथसाथ खरपतवारों की बढ़त में काफी मददगार हो जाते हैं, जो आगे चल कर उपज पर खासा असर डालता है, इसलिए जरूरी है कि समय रहते खेत की निराईगुड़ाई कर उन्हें खत्म कर दिया जाए. इस के लिए अनेक कृषि यंत्र मौजूद हैं, जो किसान की सुविधानुसार काम करते हैं.
पावर वीडर
निराईगुड़ाई के लिए पावर वीडर यंत्र (Power Weeder) लाइनों में बोई गई फसल में अच्छा काम करते हैं और इन्हें चलाने के लिए केवल एक ही आदमी की जरूरत होती है.
इस तरह के यंत्र पैट्रोल व डीजल दोनों से चलते हैं. चयन आप को करना है, जो आप की सुविधा और पहुंच में हो.
सीएएम 1जी-4.1ए पावर वीडर
कौंपीटैंट एग्रीकल्चर मशीनरी द्वारा बनाए गए इस पावर वीडर यंत्र (Power Weeder) में 196सीसी का पैट्रोलचालित 4 स्ट्रोक इंजन लगा है. बैक साइड में 24 ब्लेड के साथ 2एच रोटरी है, जिस की चौड़ाई 32 इंच तक है. 2 गियर आगे और एक गियर पीछे के लिए काम करता है.
यह पावर वीडर यंत्र (Power Weeder) 175 से 350 मिलीमीटर की गहराई तक काम करता है. इस के द्वारा जुताई का दायरा 480 मिलीमीटर तक है और यंत्र का कुल वजन 75 किलोग्राम है.
सीएएम 1डी-105 पावर वीडर
डीजल से चलने वाला यह हैवी ड्यूटी इंजन वाला पावर वीडर (Power Weeder) है, जो 9 हौर्सपावर, 4 स्ट्रोक डीजल इंजन के साथ तैयार किया गया है. डबल डीजल फिल्टर, इलैक्ट्रिक स्टार्ट, साथ ही खेती की जुताई के लिए 40 ब्लेड और डिस्क के साथ 3+1+1 रोटरी से लैस है. यह यंत्र 48 इंच तक खेती की जुताई करने में सक्षम है.
2 गियर आगे चलने के लिए और एक गियर पीछे चलने के लिए दिए गए हैं. इस यंत्र का कुल वजन 120 किलोग्राम है.
सीएएम 1जी-3.5ए (मिनी पावर वीडर)
कम जमीन, छोटे खेत या बागबानी के लिए यह मिनी पावर वीडर बहुत ही काम का कृषि यंत्र है. 63 सीसी 2 स्ट्रौक, एयरकूल्ड पैट्रोल से चलने वाला यंत्र है.
2.4 किलोवाट/6500 आरपीएम पर काम करने वाले इस वीडर यंत्र में 16 ब्लेड लगे हैं, जो निराईगुड़ाई और जुताई के काम को 35 सैंटीमीटर की चौड़ाई में करते हैं और काम करने की, (जुताई) गहराई 15 से 20 सैंटीमीटर तक करने में सक्षम है.
छोटी क्यारियों, कम जगह व अनेक ऐसी फसलें हैं, जिन में यह निराईगुड़ाई का काम अच्छा करता है.
सीएएम बीटी-740 पावर वीडर
10 हौर्सपावर के साथ पैट्रोल से चलने वाला 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड इंजन से तैयार यह पावर वीडर यंत्र (Power Weeder) खेती की जुताई के लिए काफी अच्छा यंत्र है. इस में 3 गियर आगे की ओर चलने के लिए दिए गए हैं और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं. इस के रोटोवेटर की चौड़ाई 85 सैंटीमीटर है. इस का कुल वजन 159 किलोग्राम है. इस का रखरखाव आसान है. पावर ट्रांसमिशन के लिए बैल्ट या चेन का कोई उपयोग नहीं है.
ये सभी यंत्र किसानों के लिए खेत में खासा मददगार हैं. अधिक जानकारी के लिए नजदीक के कृषि यंत्र निर्माता से संपर्क करें या फोन नंबर 91-8650010808 पर बात की जा सकती है.