मंडला : मक्का मंडला जिले की प्रमुख फसल है. जिले में कृषि विभाग के अमले के द्वारा किसानों को बेस प्लांटर विधि से मक्का की बोआई करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गांव नेवसा के रहने वाले जागेश्वर राजपूत अपने खेत में मक्का की बोआई कर रहे हैं, जिस से वे मक्का उत्पादन कर सफल किसान बन सकें.

पिछले दिनों कलक्टर डा. सलोनी सिडाना ने गांव नेवसा पहुंच कर मक्का बोआई का निरीक्षण किया. उन्होंने किसान जागेश्वर राजपूत को उच्च किस्म के मक्का बीज की बोआई करने के निर्देश दिए, जिस से मक्का फसल का उत्पादन बढ़ सके.

उन्होंने बताया कि शासन मक्का फसल का समर्थन मूल्य देती है. बाजार में भी मक्का की बहुत मांग है. किसान मक्के को बाजार में बेच कर भी मुनाफा कमा सकता है.

उन्होंने इस अवसर पर किसानों को व्यापारिक फसल की पैदावार करने के निर्देश दिए, जिस के तहत किसान अपने खेतों की पड़त भूमि में फलदार पौधे को लगा कर मुनाफा कमा सकते हैं.

कलक्टर डा. सलोनी सिडाना ने मक्का बोआई पद्धति से आसपास के किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए, जिस से गांव के किसान भी मक्का की बोआई कर मुनाफा कमा सकें. उन्होंने किसानों से चक्रीय क्रम में फसल बदल कर खेती करने की बात कही, ताकि खेतों में भूमि का उपजाऊपन बना रहे.

उन्होंने किसानों को सब्जी का उत्पादन करने के भी निर्देश दिए, जिस से किसानों को बाजार में बिक रही सब्जी के दामों का लाभ मिल सके. कलक्टर डा. सलोनी सिडाना ने इसी प्रकार की गांव डोंगरा में जा कर बसंत कुमार के खेत में एसआरआई विधि से धान रोपाई का अवलोकन किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...