गेहूं और चने की बोआई सामान्य तरीके से न कर के अगर यही काम रेज्ड बैड  प्लांटर से किया जाए, तो  फसल पैदावार तो अच्छी मिलती ही है, साथ ही खेती में लागत भी कम लगती है.

किसानों के लिए रेज्ड बैड प्लांटर बहुत ही उपयोगी कृषि यंत्र है, जो लाइनों में अनाज की बोआई करता है. इस यंत्र से खेत की निराईगुड़ाई, खरपतवार हटाने आदि का काम भी आसानी से होता है.

यहां हम रबी फसल के बारे में बात कर रहे हैं. रबी फसल में खासकर गेहूं, सरसों व चने की बोआई होती है.

रेज्ड बैड प्लांटर मशीन से गेहूं और चने की बोआई करने से फसल पर तेज हवा या आंधी का कोई असर नहीं पड़ता है. इस से बोआई करने पर गेहूं की फसल तेज हवा या तेज बारिश में आड़ी नहीं गिरती है. रेज्ड बैड प्लांटर मशीन की सहायता से 22 इंच चौड़ी क्यारियां बनती हैं. उन की ऊंचाई तकरीबन 6 इंच होती है. प्रत्येक क्यारी के दोनों ओर नालियां होती हैं. इस से एक बार में 2 क्यारियां और 3 नालियां बनाई जाती हैं. इस के जरीए निश्चित गहराई पर रीजन एंड फेरो विधि से फसल की बोआई की जाती है.

रेज्ड बैड प्लांटर 2 प्रकार का है, जिस में एक हलके वजन वाला यानी लाइट वेट व दूसरा अधिक वजन (हैवी वेट) होता है. किसान अपनी जोत के अनुसार इसे खरीद सकता है. इस यंत्र से गेहूं व चने अलावा दूसरी फसलों के बीजों को भी बो सकते हैं. इस के लिए यंत्र में उस फसल बीज के अनुसार  कुछ बदलाव करना होता है.

रेज्ड बैड प्लांटर से क्या है फायदा

इस यंत्र से बोआई करने पर गेहूं व चना जैसी फसलें सीधी रहेंगी और तेज बारिश या आंधी से भी नुकसान की आशंका कम होती है.

यंत्र के इस्तेमाल से पैदावार में बढ़ोतरी होती है. समय, मेहनत और पैसों की बचत होती है और खेत की लागत में कमी आती है. इस यंत्र से बोआई करने पर तकरीबन 20 से 25 फीसदी तक अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है.

रेज्ड बैड प्लांटर से बोआई करने पर बीज से अच्छा अंकुरण  होता है. पौधे तय दूरी पर उगते हैं, जिस से  खरपतवार निकालने में आसानी होती है, खासकर निराईगुड़ाई यंत्र से आसानी से खरपतवार को निकाला जा सकता है.

रेज्ड बैड प्लांटर से बोआई करने पर खर्च में कमी आती है. साथ ही, खादबीज, कीटनाशक व सिंचाई में पानी भी कम लगता है.

रेज्ड बैड प्लांटर की कीमत

कृषि यंत्र निर्माताओं के अपने यंत्र के अलगअलग दाम हो सकते हैं. वैसे तो आमतौर पर अनुमानित कीमत 80,000 रुपए से ले कर एक लाख रुपए तक हो सकती है. किसान अपनी पसंद के अनुसार अलगअलग कंपनियों की रेज्ड बैड प्लांटर देखसमझ कर खरीद सकते हैं.

Machineनर्मदा रेज्ड बैड प्लांटर

वेदा फार्म इंप्लीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नर्मदा रेज्ड बैड प्लांटर ट्रैक्टर से जोड़ कर चलने वाला यंत्र है. इस यंत्र के इस्तेमाल से वर्षा में भी कोई नुकसान नहीं होता. खेत में पानी सोखने की कूवत भी बढ़ती है, जिस से अगर लंबे समय तक खेत में पानी की उपलब्धता न हो, तो भी नुकसान की संभावना कम होती है.

अधिक जानकारी के लिए कृषि यंत्र निर्माता के फोन नंबर 9109166102 और 9109166108 पर बात की जा सकती है.

कृषि यंत्र खरीद पर सब्सिडी

सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी दी जाती है. राज्य सरकार द्वारा भी किसानों को सस्ती दरों पर खेती करने के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं. इस के लिए सरकार की तरफ से किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना बनाई गई है. इस के तहत ही किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी छोटेबड़े कृषि यंत्रों के हिसाब से अलगअलग होती है.

किसानों के द्वारा रेज्ड बैड प्लांटर खरीदने पर सरकार के द्वारा 50 फीसदी से ले कर 60 फीसदी तक सब्सिडी भी दी जाती है. इस के लिए किसान के बैंक खाते में सीधे सब्सिडी का पैसा आता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...