पिछले 3-4 दशकों से किसान ऐसी फसलों की खेती कर रहे हैं जिन फसलों में पानी ज्यादा लगता है. कारण साफ है कि ऐसी फसलों से बाजार में अच्छा भाव मिलता है. लेकिन यह तभी मुमकिन है जब आप के पास सिंचाई के सही साधन मौजूद हों वरना दूसरों के भरोसे रह कर आप को समय पर पानी मिलेगा या नहीं मिलेगा, यह तय नहीं.

अगर आप किसी अन्य पड़ोसी किसान के नलकूप से पानी लेते हैं तो पहले वह अपने खेतों की सिंचाई को तरजीह देगा, उस के बाद ही वह आप के खेतों को पानी देगा.

हो सकता है कि कुछ किसानों के खेत नहर या नदी के किनारे हों, उस पर भी कुछ भरोसा किया जा सकता है लेकिन यह भी प्राकृतिक साधन है जिन के भरोसे नहीं रहा जा सकता.

इन हालात से बचने के लिए या तो आप अपना पानी का इंतजाम खुद करें, नलकूप लगवाएं लेकिन यह इतना आसान नहीं. सामान्य नलकूप लगवाने में खर्चा भी बहुत अधिक आता है और नलकूप का कनैक्शन लेने के लिए अनेक सरकारी उलझनों का सामना भी करना पड़ता है.

इस का एक समाधान सबमर्सिबल पंप से सिंचाई करना भी है. किसानों के लिए सबमर्सिबल से खेतों की सिंचाई का बेहतर साधन है. समर्सिबल पंप घरेलू और औद्योगिक इकाइयों के लिए भी उपयोगी है. साधारण सिंचाई पंप या जैट पंप की तुलना में यह पंप ज्यादा पानी देता है और इस की खासीयत यह है कि यह आवाज भी नहीं करता. इस का रखरखाव भी आसान है और कम खर्चीला भी है.

जानकार बताते हैं कि दूसरे पंपों के मुकाबले सबमर्सिबल पंप में बिजली की खपत कम होती है. जैट पंप तकरीबन 25 से 30 फुट की गहराई से पानी उठाता है. उस से कई गुना ज्यादा गहराई से सबमर्सिबल पंप से पानी उठाया जाता है क्योंकि पानी का प्रैशर इस का अच्छा होता है इसलिए इस से खेतों में पानी दूर तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...