हाथ से धान की रोपाई करने का काम बहुत थकाने वाला होता है. धान की रोपाई में कई घंटों तक झुक कर रोपाई करनी होती है, जिस से बहुत परेशानी होती है, समय भी बहुत लगता है. अब बहुत से किसान धान की रोपाई हाथ की जगह मशीनों से कर रहे हैं.
धान की रोपाई के लिए बाजार में कई तरह के रोपाई यंत्र मौजूद हैं. इन में हाथ से ले कर पैट्रोलडीजल से चलने वाले प्लांटर तक मौजूद हैं, जो 4, 6 और 8 लाइनों में धान की रोपाई करते हैं. इन से रोपाई करने पर समय की बचत होती है और लागत भी कम आती है. रोपाई यंत्र एक निश्चित दूरी पर पौधों की रोपाई करता है, इस यंत्र से रोपाई करने के लिए नर्सरी को ट्रे में तैयार करना पड़ता है.
सैल्फ प्रोपैल्ड मशीन
आज के समय में किसानों में यह यंत्र खास पसंद किया जा रहा है. यह 8 कतारों में धान की बोआई करता है. धान की पौध को उठा कर यह यंत्र बोआई करता है. इस यंत्र में 3 एचपी का डीजल इंजन लगा होता है.
इस से कतार से कतार की दूरी 10-12 सैंटीमीटर रखी जा सकती है. साथ ही, मशीन के हैंडल को दाएंबाएं भी घुमाया जा सकता है व पौध रोपने के लिए यंत्र की गहराई को भी बढ़ायाघटाया जा सकता है.
एक दिन में यह एक हेक्टेयर खेत में धान की रोपाई कर सकता है.
जापानी पैडी प्लांटर
इस प्लांटर से महज एक लिटर पैट्रोल से डेढ़ घंटे में तकरीबन एक एकड़ खेत में धान की रोपाई की जा सकेगी. जापानी पैडी प्लांटर की खासीयत यह है कि अकेला किसान ही इस मशीन को चला सकता है. इन कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाता है.
पैडी प्लांटर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इस मोबाइल फोन नंबर पर 08754569228 पर बात कर सकते हैं.
महेंद्रा ऐंड महेंद्रा का पैडी प्लांटर
कृषि यंत्रों को बनाने वाली इस कंपनी की भी धान रोपाई की स्वचालत मशीन मौजूद है. यह मशीन एक घंटे में एक एकड़ खेत में धान की रोपाई करती है, जिस में 2 लिटर पैट्रोल की खपत होती है. इस मशीन को चलाने के लिए 2 आदमियों की जरूरत होती है.
आरसी एग्रो का पैडी प्लांटर
इस कंपनी के धान रोपाई यंत्र के 2 मौडल मौजूद हैं. पहला मौडल 6 लाइनों में धान की रोपाई करता है. रोपाई करते समय पौधे से पौधे की दूरी घटाईबढ़ाई जा सकती है, जो अधिकतम 12 इंच तक कर सकते हैं. इस मौडल में 4 स्पीड गियर हैं. इस मशीन में 6.5 हार्सपावर का डीजल इंजन लगा होता है. मशीन से काम करने के लिए 3 लोगों की जरूरत होती है. एक मशीन को चलाता है और उस के सहयोगी रोपाई की देखभाल के लिए साथ रहते हैं. तीनों के लिए प्लांटर पर बैठने की जगह भी होती है. मशीन की कीमत तकरीबन 1 लाख, 60 हजार रुपए से ले कर 1 लाख, 80 हजार रुपए तक है.
दूसरा मौडल 8 लाइनों में रोपाई करता है. इस मौडल में भी पौधे से पौधे की दूरी घटाईबढ़ाई जा सकती है.