फसल कटाई के बाद उस में से अनाज व भूसा को अलगअलग करना अहम काम है इस के लिए अनेक तरह के थ्रेशर यंत्र मौजूद हैं. जिस में कुछ थ्रेशर तो मल्टीक्रौप थ्रेशर हैं जो अनेक तरह की फसल भी गहाई करने में सक्षम हैं. खासकर गेहूं व धान की गहाई के लिए इन्हीं यंत्रों का इस्तेमाल किया जाता है.
गिल एग्रो का मल्टी क्रौप थ्रेशर :
कृषि यंत्र निर्माता खेती में काम आने वाले अनेक यंत्रों को बनाते हैं. पंजाब, हरियाणा में इन की मशीनें काफी पसंद की जाती हैं.मल्टी क्रौप थ्रेशर का जंबो मौडल है जो मजबूत प्लेटफार्म के साथ जुड़ा यंत्र है. इस थ्रेशर से अनेक फसलों का अनाज निकाला जा सकता है. पंजाब के मलौट में स्थित गिल एग्रो के फोन नंबर 91-1637-263352 या मोबाइल नंबर 9417066252 और 9317100008 पर बात कर के ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
अमर मल्टी क्रौप थ्रेशर :
यह यंत्र 3 अलगअलग मौडलों में है. इस यंत्र की तमाम खूबियां हैं.
अमर मल्टी क्रौप थ्रेशर (इंजन मौडल) :
इस थ्रेशर में 10 हौर्सपावर का डीजल इंजन थ्रेशर यंत्र के साथ ही जुड़ा होता है. अलग से ट्रैक्टर को अन्य शक्ति स्रोत की जरूरत नहीं होती है. इस थ्रेशर से एक घंटे में 7 से 10 क्विंटल तक अनाज निकाला जा सकता है. इस यंत्र का वजन तकरीबन 750 किलोग्राम है.
अमर मक्का मल्टी क्रौप थ्रेशर (ट्रैक्टर मौडल) :
इस मल्टी क्रौप थ्रेशर से मक्का, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, जई, गेहूं, धान वगैरह की आसानी से ओसाई की जा सकती है. इसे 35 हौर्सपावर या इस से अधिक हौर्सपावर के ट्रैक्टर के साथ चलाया जाता है. यह यंत्र टायरयुक्त मजबूत प्लेटफार्म पर लगा है. इसे एक जगह से दूसरी जगह लाना व ले जाना आसान है. इस यंत्र का वजन तकरीबन 1,200 किलोग्राम है.
अमर मल्टी क्रौप थ्रेशर (बिजली मोटर/पावर टिलर से चलने वाला) :
इस यंत्र से भी अनेक फसलों की ओसाई की जाती है. गेहूं 3 से 4 क्विंटल प्रति घंटे के हिसाब से निकलता है. इस थ्रेशर को चलाने के लिए बाहरी शक्ति की जरूरत पड़ती है जिस के लिए 8 एचपी इंजन या इलैक्ट्रिक मोटर की जरूरत होती है.
योद्धा मल्टी क्रौप थ्रेशर :
सायको एग्रोटैक का योद्धा मल्टी क्रौप थ्रेशर अंतर्राष्ट्रीय मान्यता के साथ नई डिजाइन व तकनीक द्वारा बनाए जाते हैं. योद्धा मल्टी क्रौप थ्रेशर मोटर, इंजन, ट्रैक्टर और हडंबा कटर मौडल में मौजूद हैं. ये मल्टी क्रौप थ्रेशर किसी भी ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलाए जा सकते हैं.
योद्धा मल्टी क्रौप थ्रेशर के सभी पुरजे आसानी से बदले जा सकते हैं और हर जगह आसानी से मिल जाते हैं. इस मल्टी क्रौप थ्रेशर से गेहूं, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, मटर, चना, सूरजमुखी, सरसों, तिलहन और दालों की गहाई आसानी से की जाती है.