खरीफ के मौसम में मक्का, ज्वार, बाजरा जैसी फसलों को किसान उगाते हैं, जिन्हें अनाज के अलावा पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस के अलावा दलहनी फसलों में अरहर, मूंग, उड़द, ज्वार आदि की भी खेती की जाती है.
इन फसलों से अच्छी उपज लेने के लिए किसान उन्नत किस्म के बीज बोने के साथ समयसमय पर फसल में खादपानी भी देते रहें. इस के बावजूद भी फसल में कुछ समय बाद अनेक तरह के खरपतवार उग आते हैं, जो खेत में बोई गई फसल की बढ़वार में रुकावट पैदा करते हैं.
खरपतवार खासकर बोआई के कुछ दिन बाद ही पनपने लगते हैं, इसलिए किसानों को चाहिए कि वे इन खरपतवारों की रोकथाम पर खासा ध्यान दें, जिस से फसल से बेहतर उपज ले सकें.
खरपतवार रोकने के लिए समयसमय पर निराईगुड़ाई करना बहुत जरूरी है. निराईगुड़ाई के लिए आज देश में अनेक तरह के कृषि यंत्र मौजूद हैं, जो इस काम को आसान बनाते हैं. हाथ से चलाने वाले यंत्रों के अलावा पावरचालित यंत्र भी हैं. अनेक छोटेबड़े कृषि यंत्र निर्माता इन्हें बना रहे हैं.
निराईगुड़ाई में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल : ध्यान रखें कि ये कृषि यंत्र लाइन में बोई गई फसलों के लिए बेहतर नतीजे देते हैं, इसलिए फसल की बोआई लाइनों में ही करनी चाहिए, जबकि बिखेर कर बोई गई फसल में ये यंत्र कारगर नहीं हैं. इस तरह से बोई फसल से पैदावार भी कम मिलती है.
पावर वीडर यंत्र
यह मध्यम आकार का यंत्र है. पावर वीडर यंत्र ऐसे किसानों के लिए काफी फायदेमंद है, जो बड़ीबड़ी मशीनें नहीं खरीद पाते हैं. छोटे साइज से ले कर बड़े साइज तक में यह यंत्र आता है. अपनी सुविधानुसार इस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह यंत्र लाइन में बोई गई सब्जियों, गन्ना, कपास, फूलों की फसल, दलहनी फसलें वगैरह सभी के लिए फायदेमंद है. पहाड़ी इलाकों के लिए भी यह यंत्र सुविधाजनक होता है, क्योंकि ऐसे इलाकों में छोटेछोटे खेत होते हैं, जहां बड़े यंत्रों का पहुंचना कठिन होता है.
पावर वीडर यंत्र को चलाना बहुत ही आसान है. इस में एक इंजन लगा होता है, जो यंत्र के हिसाब से कम या ज्यादा शक्ति का हो सकता है. देश में अनेक प्रगतिशील किसान और कृषि यंत्र निर्माता हैं, जो ऐसे यंत्रों को बना रहे हैं, जिस से किसान फायदा उठा सकते हैं.
सरकार की तरफ से इन कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकारी अनुदान भी दिया जाता है, जो राज्य और जाति के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है.
पावर वीडर यंत्र खरीदते समय सरकारी अनुदान का फायदा लेने के लिए जिला कृषि अधिकारी या जिला उद्यान या बागबानी कार्यालय में जा कर मिलें. जरूरी कागजात जमा कराने के बाद वरीयता के आधार पर इन यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है.
ट्रैकऔन कल्टीवेटर कम वीडर
ट्रैकऔन कंपनी के इस निराईगुड़ाई यंत्र से गन्ना, कपास, मैंथा, फूल, पपीता, केला, सब्जियां व दूसरी लाइनों में बोई गई फसलों की निराईगुड़ाई की जाती है. साथ ही, इस यंत्र से खेत में डाली गई खाद को भी आसानी से मिलाया जा सकता है.
इस यंत्र से निराईगुड़ाई का खर्चा बहुत कम आता है. इस यंत्र को कहीं भी ले जाना आसान है. इस यंत्र को धकेलना नहीं पड़ता. यह चलाने में बहुत ही आसान है और जरूरत के मुताबिक रोटर की चौड़ाई 12 से 18 इंच व गहराई घटाईबढ़ाई जा सकती है, इसलिए इस यंत्र से खेत की जुताई की जा सकती है.
पैट्रोल और डीजल से चलने वाले इस यंत्र के 2 मौडल बाजार में मुहैया हैं. इन दोनों मौडलों में एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन लगा है. मशीन का कुल वजन तकरीबन 80 किलोग्राम है.
ज्यादा जानकारी के लिए आप मोबाइल फोन नंबर 9412703140 या वैबसाइट amaragriculture.com से जानकारी ले सकते हैं.
बीसीएस का इटैलियन पावर वीडर
‘पावर वीडर कई यंत्रों का लीडर’. जी हां, इस यंत्र पर यह बात सटीक बैठती है. पावर वीडर से निराईगुड़ाई के अलावा अनेक काम किए जा सकते हैं. बीसीएस ने पावर वीडर के साथ ऐसे यंत्रों को पेश किया है, जिन्हें इस वीडर के साथ जोड़ कर चलाया जाता है.
लौन मूवर : इस यंत्र को पावर वीडर से जोड़ कर लौन व बागबगीचे की घास को आसानी से काटा जाता है.
सीड ड्रिल : इस यंत्र को पावर वीडर से जोड़ कर खेत की बोआई कर सकते हैं.
स्प्रे पंप : पावर वीडर के साथ स्प्रे पंप जोड़ कर औटोमैटिक तरीके से खेत में कृषि रसायनों का छिड़काव या अन्य तरल पदार्थ का भी छिड़काव कर सकते हैं.
ग्रास कटर : यह घास काटने का कृषि यंत्र है. इसे पावर वीडर के आगे जोड़ कर चलाया जाता है. यह बड़ी ही सफाई के साथ घास काटता है.
बीसीएस के कृषि यंत्रों के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए मोबाइल फोन नंबर 09758577305 और 09416668485 पर संपर्क कर सकते हैं.
अशोका पावर वीडर
डीजल व पैट्रोल दोनों से चलने वाले इस यंत्र से कपास, गन्ना, लाइन में बोई गई सब्जियों वगैरह की निराईगुड़ाई की जाती है.
ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के फोन नंबर 91-5924-273176 या मोबाइल नंबर 09412636370 पर बात कर सकते हैं.
फाल्कन पावर वीडर
यह कंपनी पावर वीडर के अलावा अनेक प्रकार के बागबानी में काम आने वाले यंत्र बनाती है. इन के यंत्र के बारे में
ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए www.falcontools.com या उन के फोन नंबर 91-161-2811899 पर संपर्क कर सकते हैं.