हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि अधिकारी कार्यशाला (Workshop) का समापन हुआ, जिस में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज रहे. इस कार्यशाला (Workshop) में प्रदेशभर के कृषि अधिकारियों और हकृवि के वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों की समग्र सिफारिशों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं पर विचारविमर्श किया गया.

कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने कहा कि इस कार्यशाला में 19 सिफारिशें स्वीकृत की गई हैं, जिन में एक गेहूं, दो वसंतकालीन मक्का, एक मसूर, एक चारा जई की एवं एक औषधीय फसल बाकला के अलावा गरमी के मौसम में मक्का को चारे की फसल के रूप में उगाने के लिए समग्र सिफारिश, धानगेहूं फसलचक्र में पराली प्रबंधन, गन्ने की फसल में चोटी बेदक व कंसुआ कीट की रोकथाम और एकीकृत कृषि प्रणाली के लिए फसल चक्र भी शामिल हैं.

कार्यशाला (Workshop) में हकृवि के वैज्ञानिकों एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई इन सिफारिशों से किसानों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला  (Workshop) में दी गई कृषि से संबंधित सिफारिशों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों को और गति मिलेगी.

कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे कम जोत के किसानों की समस्या को पहले अच्छे ढंग से समझें, उस के बाद उन समस्या के निवारण पर शोध करें.

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. आरएस सोलंकी, डा. रमेश वर्मा, डा. एचएस सहारण सहित विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एवं कृषि और किसान कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. मंच का संचालन डा. सुनील ढांडा ने किया.

कार्यशाला (Workshop)

इस कार्यशाला (Workshop) में 19 सिफारिशें स्वीकृत हुई हैं, जिन में मुख्य निम्रलिखित हैं :

डब्ल्यूएच 1402 : गेहूं की यह बौनी किस्म सूखा सहनशील एवं अगेती बिजाई के लिए उपयुक्त है. डब्ल्यूएच 1402 की औसत पैदावार 20.1 क्विंटल प्रति एकड़ व उत्पादन क्षमता 27.2 क्विंटल प्रति एकड़ है. यह किस्म अत्यंत रोगरोधी है और गुणवत्ता में उत्तम है.

आईएमएच 225 : यह मक्का की पीले दाने व मध्यम अवधि वाली एकल संकर किस्म है, जो वसंत ऋतु में 115-120 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. यह किस्म राष्ट्रीय स्तर पर मक्का की मुख्य बीमारियों व कीटों के अवरोधी व मध्यम अवरोधी पाई गई है. इस की औसत पैदावार 36-38 क्विंटल प्रति एकड़ है.

आईएमएच 226 : यह मक्का की हलकी नारंगी दाने व मध्यम अवधि वाली एकल संकर किस्म है, जो वसंत ऋतु में 115-120 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. यह किस्म मुख्य बीमारियों व कीटों के अवरोधी व मध्यम अवरोधी पाई गई है. इस की औसत पैदावार 34-38 क्विंटल प्रति एकड़ है.

एलएच 17-19 : मसूर की इस छोटे दाने वाली किस्म भारत के उत्तरपश्चिमी क्षेत्रों में काश्त के लिए अनुमोदित की गई है. मध्यम अवधि वाली यह किस्म 6.0 – 6.5 क्विंटल प्रति एकड़ की औसत पैदावार देती है.

आरएच 1975 : इस किस्म की सिफारिश जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तरी राजस्थान के सिंचित क्षेत्रों में समय पर बिजाई के लिए की गई है. यह किस्म 145 दिनों में पक कर 10.5-11.5 क्विंटल प्रति एकड़ औसत पैदावार देती है. इस किस्म में तेल की औसत मात्रा 39.3 फीसदी है.

एचएफओ 906 : एक कटाई वाली चारा जई की इस किस्म की हरियाणा के लिए सिफारिश की गई है. यह किस्म 262.00 क्विंटल प्रति एकड़ हरे चारे की पैदवार देती है.

हरियाणा बाकला 3 : इस किस्म की औसत उपज 9.5 क्विंटल प्रति एकड़ है और इस की अधिकतम उपज 20 क्विंटल प्रति एकड़ है. इस में प्रोटीन की मात्रा 28 फीसदी होती है. इस की खेती हरियाणा के सिंचित और अर्धसिंचित क्षेत्रों में की जा सकती है.

– धानगेहूं फसल चक्र में पराली प्रबंधन के लिए स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगे हुए कंबाइन हार्वेस्टर द्वारा धान की कटाई के उपरांत पराली को मिट्टी में मिलाने के साथसाथ गेहूं की बिजाई के लिए सुपर सीडर का उपयोग करें. इस मशीन से गेहूं की बिजाई करने पर परंपरागत विधि की तुलना में 43 फीसदी ईंधन, 36 फीसदी मेहनत और 40 फीसदी बिजाई लागत की बचत होती है.

– गन्ने की फसल में चोटी बेदक व कंसुआ कीट की रोकथाम के लिए अप्रैल माह के अंत से मई माह के पहले सप्ताह तक क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5 फीसदी एससी (कोराजन/सिटीजन) 150 मिलीलिटर प्रति एकड़ की दर से 400 लिटर में मिला कर पीठ वाले पंप से मोटा फव्वारा बना कर फसल के जड़ क्षेत्र में डाल कर हलकी सिंचाई करें.

– गरमी के मौसम में मक्का को चारे की फसल के रूप में उगाने के लिए समग्र सिफारिश.

– एकीकृत कृषि प्रणाली की एक हेक्टेयर मौडल पर शोध के आधार पर मूंगगेहूं (देसी) + सरसों (10:2), मक्का+लोबिया-जई-मीठी सूडानघास एवं मूंगसरसोंमूंग फसल चक्रों की सिफारिश की गई.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...