शिवपुरी : अभी किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है. कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार जिले में खाद की उपलब्धता और खाद वितरण केंद्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों और कृषि विभाग के अमले को खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.

निर्देशानुसार एसडीएम, तहसीलदारों और कृषि विभाग, मार्कफेड की टीम द्वारा खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि उनके अनुविभाग क्षेत्र में खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण करें. जहां कहीं भी अव्यवस्था देखी जाती है उनमें सुधार कराएं और संबंधित पर कार्यवाही करें. किसानों को सही दाम पर गुणवत्तायुक्त खाद का वितरण होना चाहिए. कहीं भी खाद की कालाबाजारी ना हो पाए.

इसके अलावा कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों से संपर्क कर खाद का उपयोग किस प्रकार किया जाए और किस खाद का उपयोग किया जाए जिससे अच्छी फसल प्राप्त की जा सके. इस संबंध में भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...