सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रक्षेत्र में बिहार में रेज्ड बेड पद्धति पर मूंगफली की खेती पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. यह प्रक्षेत्र दिवस, निदेशक अनुसंधान डा. एके सिंह के निर्देशानुसार और उन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में बिहार कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एसएन राय, उपनिदेशक अनुसंधान, डा. शैलबाला डे, डीन, पीजीएस डा. एसके पाठक, पीबीजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पीके सिंह एवं सस्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. संजय कुमार उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में सबौर के किसान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने रेज्ड बेड पद्धति से मूंगफली की खेती पर किसानों से चर्चा की. निदेशक अनुसंधान डा. एके सिंह ने बताया कि इस पद्धति में मूंगफली एवं धान की खेती कुलपति डा. डीआर सिह के निदेशानुसार हो रही है.

उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में मूंगफली के विभिन्न प्रभेदों पर भी अनुसंधान हो रहा है, जिस से सबौर भी जलवायु के अनुसार सही प्रभेद मिलेगा.

डा. गायत्री कुमारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. डा. गायत्री कुमारी एवं डा. मनोज कुमार के किसानों को विस्तृत रूप से मूंगफली की खेती के बारे में बताया और किसान द्वारा पूछे गए सारे सवालों का जवाब भी दिया गया. मौके पर विभिन्न विभाग के वैज्ञानिकों सहित रावे और सस्य विज्ञान के स्नात्तकोत्तर विद्यार्थी मौजूद थे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...