नई दिल्ली : देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के लिए भारत सरकार द्वारा आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई हैं. इन पुरस्कारों के लिए देश का कोई भी नागरिक विभिन्न उपलब्धियों के लिए आवेदन कर सकता है, जिस के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा औनलाइन आवेदन पोर्टल के जरीए आवेदनपत्र खोल दिए गए हैं.
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है. पुरस्कार 3 श्रेणियों में दिए जाते हैं. असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण, उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
जानें कौन हो सकता है पात्र?
यह पुरस्कार बिना किसी जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के प्रदान किया जाता है. लेकिन डाक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़ कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ काम करने वालों सहित सेवारत सरकारी कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं होते हैं.
किसान किस श्रेणी में कर सकते हैं आवेदन?
पद्म पुरस्कारों के लिए जो श्रेणियां तय की गई हैं, उस के तहत खेतीबाड़ी, बागबानी, पशुपालन इत्यादि के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां रखने वाले या योगदान देने वाले किसान औनलाइन फार्म भरते समय अन्य श्रेणी का चयन कर स्वनामांकन या किसी अन्य के द्वारा नामांकन के जरीए आवेदन कर सकते हैं.
इस के अलावा अन्य श्रेणी में ही अध्यात्म, योग, वन्यजीव संरक्षण, पाककला, बुनियादी नवाचार, पुरातत्व, वास्तुकला आदि को भी शामिल किया गया है.
इन श्रेणियों में भी दिया जाता है यह पुरस्कार
यह पुरस्कार उन्हीं व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जो निर्धारित क्षेत्रों में विशिष्ट काम सहित विशिष्ट और असाधारण उपलब्धिधारक हों या सेवा कर रहे हों. इस के अंतर्गत कला क्षेत्र के तहत संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, सिनेमा, रंगमंच से जुड़े हैं. वह इस पुरस्कार के लिए पात्र माने जाते हैं. इसी के साथ ही ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता, जो सस्ती स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक और धर्मार्थ सेवाएं, पर्यावरण, स्वच्छता आदि जैसी सामुदायिक परियोजनाओं में अपना विशिष्ट योगदान रखते हैं, वे भी पुरस्कार आवेदन के लिए पात्र हैं. कानून, सार्वजनिक जीवन, राजनीति, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, परमाणु विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान और इस के संबद्ध विषयों में अनुसंधान और विकास, विनिर्माण, आतिथ्य, प्रौद्योगिकी, वस्त्र, लेखा, वित्त, पर्यटन, आदि के क्षेत्रों में बैंकिंग, आर्थिक गतिविधियों, प्रबंधन, व्यापार और व्यवसाय एलोपैथी, आयुर्वेद, होमियोपैथी, सिद्ध, प्राकृतिक चिकित्सा आदि में चिकित्सा अनुसंधान और विशिष्टता/विशेषज्ञता, साक्षरता और शिक्षा को बढ़ावा देना, शिक्षा सुधार, शिक्षण, पत्रकारिता, साहित्य और कविता, लेखन सरकारी सेवकों द्वारा प्रशासन आदि में विशिष्टता/उत्कृष्टता, खेलकूद, एथलेटिक्स, पर्वतारोहण, खेलों को बढ़ावा देना देने वाले लोग शामिल हैं.
पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाती हैं ये चीजें
पद्म पुरस्कार के रूप में भारत के राष्ट्रपति द्वारा एक सनद यानी प्रमाणपत्र के साथ पदक प्रदान किया जाता है. इस के तहत मुख्य पदक की एक छोटे आकार की प्रतिकृति (लघु) अलग से प्राप्तकर्ता को सौंपी जाती है, जिसे उस के द्वारा राज्य/औपचारिक कार्यों आदि के दौरान इसे पहना जा सकता है. पद्म पुरस्कार के रूप में कोई धनराशि नहीं प्रदान की जाती है.
पुरस्कार पाने वालों की संख्या
पद्म पुरस्कार के सभी श्रेणियों को मिला कर कुल मरणोपरांत मामलों और विदेशियों/एनआरआई/ओसीआई को छोड़ कर 120 लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
यहां करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि को भी व्यक्ति या किसान अगर पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो वह आधिकारिक वैबसाइट https://padmaawards.gov.in या https://awards.gov.in/ पर जा कर औनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदनकर्ता को औनलाइन माध्यम से एक फार्म भरना होगा और अपनी जानकारी देने के साथ ही अपने द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की जानकारी भी वैबसाइट पर अपलोड करनी होगी. साथ ही, आप को अपनी जानकारी 800 शब्दों में देनी होगी. इस जानकारी में व्यक्ति की विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियां और व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई सेवाएं शामिल होनी चाहिए.
नामांकन व्यक्ति स्वयं अथवा मंत्रालयों द्वारा, राज्य सरकारों द्वारा या किसी संस्थान द्वारा की गई सिफारिशें स्वीकार की जाती हैं.
इस पोर्टल के अलावा किसी भी नामांकन का कोई दूसरा तरीका नहीं है. सिफारिश करने वाले को भी अपना नाम, आधार और अन्य जानकारियां देनी होती हैं. इस के अलावा सिफारिश की 2 तरह की कैटेगरी होती हैं, इस में एक कैटेगरी आम आदमी की होती है, जिस के जरीए आम आदमी सिफारिश करते हैं, वहीं दूसरी कैटेगरी में देश के गणमान्य व्यक्ति जैसे सांसद, विधायक या कोई उच्च अधिकारी लोग शामिल होते हैं और वो भी इस के लिए अप्लाई करते हैं.
चयन की प्रक्रिया
पद्म पुरस्कारों के लिए प्राप्त सभी नामांकन/सिफारिशों को पद्म पुरस्कार समिति के समक्ष रखा जाता है. इस का गठन हर साल प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है. पुरस्कार समिति की सिफारिश के बिना कोई पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता है. समिति की सिफारिशें अनुमोदन के लिए प्रधानमंत्री और भारत के राष्ट्रपति को प्रस्तुत की जाती हैं. हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नामों की घोषणा की जाती है. यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा आमतौर पर हर साल मार्च/अप्रैल के महीने में प्रदान किए जाते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 निर्धारित की गई है, जिसे https://www.padmaawards.gov.in/padma_home.aspx के जरीए नोटिफाई किया गया. पुरस्कार के लिए आवेदन गृह मंत्रालय द्वारा बनाए गए औनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in/ पर स्वीकार किया जाएगा. इस संबंध में निर्धारित मापदंड व दिशानिर्देश एवं नियमों की विस्तृत जानकारी वैबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/padma_home.aspx पर उपलब्ध है.