सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के 6 महाविद्यालयों से कुल 181 छात्र एवं 121 छात्राएं (स्नातक) और 6 सहायक प्राध्यापक एवं 6 सहायक प्राध्यापिका अखिल भारतीय, शैक्षणिक परिभ्रमण 2024 के लिए रवाना हुए, जिस में बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर के 32 छात्र एवं 22 छात्राएं और एकएक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है, जबकि भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के 34 छात्र एवं 21 छात्राएं और एकएक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है. मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, सहरसा के 29 छात्र एवं 27 छात्राएं और एकएक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है.
इसी तरह वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमराव (बक्सर) के 34 छात्र एवं 25 छात्राएं और एकएक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है. उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के 12 छात्र एवं 10 छात्राएं और एकएक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है. डा. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के 40 छात्र एवं 16 छात्राएं और एकएक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है.
ये सभी छात्रछात्राएं हैदराबाद, चेन्नई, रामेश्वर, ऊटी, मैसूर, बैंगलुरू, सिकंदराबाद इत्यादि जगहों पर परिभ्रमण करेगे और कृषि से संबंधित सभी विश्वविद्यालयो एवं शोध संस्थान का भी परिभ्रमण कराया जाएगा.
यह परिभ्रमण कुल 10 दिनों का रखा गया है. कुलपति डा. डीआर सिंह द्वारा शुभकामनाओं के साथ सभी छात्रछात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए भेजा गया. इस मौके पर निदेशक, छात्र कल्याण डा. जेएन श्रीवास्तव, डा. एके साह, अधिष्ठाता कृषि, डा. एसएन राय, प्राचार्य, बीएसी, सबौर, भागलपुर और पवन कुमार, निजी सहायक उपस्थित रहे.