संत कबीरनगर: जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति, 2022 के अंतर्गत कंप्रैस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र की स्थापना के लिए जनपद में चिह्नित ग्राम सभा व सरकारी भूमि को अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के पक्ष में उपलब्ध कराने के बारे में निदेशक, उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण को अवगत कराया गया है.
जो प्रदेश सरकार द्वारा प्रख्यापित राज्य जैव ऊर्जा नीति, 2022 के अंतर्गत जनपद में कंप्रैस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र की स्थापना के लिए राजस्व विभाग के उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार भूमि चिह्नांकित कर अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नाम पट्टे पर उपलब्ध कराना है.
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि चिन्हित भूमि का सीबीजी प्लांट के लिए प्रस्ताव उपजिलाधिकारी, खलीलाबाद द्वारा तहसील खलीलाबाद के विकास खंड, बघौली में राजस्व ग्राम परजूडीह के गाटा संख्या 280 (क्षेत्रफल 20.00) भूमि की प्रकृति व श्रेणी चारागाह चिन्हित किया गया है.
उन्होंने बताया कि पहला प्रस्ताव ग्राम परजुडीह, तहसील खलीलाबाद में भेजा गया है. साथ ही, तहसील धनघटा एवं मेहंदावल में भूमि तलाशी जा रही है. इस संबंध में जल्दी ही प्रस्ताव भेजा जाएगा. इस में तकरीबन 200 करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावना है.
उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति, 2022 के अनुसार, 10 टन क्षमता के सीबीजी प्लांट के अनुसार ऊर्जा उद्यम की स्थापना एवं संचालन के लिए 10 एकड़ भूमि जरूरी होगी. अतः 20 टन प्रति दिन क्षमता के सीबीजी प्लांट के लिए वर्तमान में 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा रही है.
साथ ही, संयंत्र स्थापना एवं संचालन के लिए आवश्यक भूमि के अतिरिक्त अन्य शेष भूमि पर निराश्रित गोवंशों के लिए गोआश्रय स्थल एवं चारागाह बनाया जाना सीबीजी प्लांट एवं निराश्रित गोवंशों के लिए उपयुक्त होगा.
इस के संबंध में भी निदेशक, उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण से मैसर्स आरएसपीएल लिमिटेड गुरुग्राम, हरियाणा को जरूरी दिशानिर्देश देने की अपेक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई है.
सीबीजी संयंत्र स्थापना हेतु उपजिलाधिकारी, खलीलाबाद संत कबीरनगर के स्तर से उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव को जिलाधिकारी द्वारा निदेशक, उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण को इस अनुरोध के साथ प्रेषित किया गया कि जनपद में 20 टन प्रति दिन क्षमता के कंप्रैस्ड बायो गैस संयंत्र (सीबीजी) स्थापना की कार्यवाही उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश से प्राप्त निर्देशों के क्रम में करने का काम करें.