लखनऊ : दिल्ली प्रैस समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका 'फार्म एन फूड' द्वारा 17 अक्तूबर, 2024 को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी संस्थान में राज्य स्तरीय 'फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड 2024' का आयोजन किया जाएगा, जिस में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न 13 श्रेणियों में नामांकित 40 से अधिक किसानों और कृषि विज्ञान केंद्रों को कृषि जगत में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

'फार्म एन फूड' पत्रिका द्वारा खेती में नवाचार अपनाने वाले किसानों से विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिस में जैविक खेती, खेती में नवाचार, उत्कृष्ट महिला कृषक, उत्कृष्ट युवा किसान, उत्कृष्ट एफपीओ, उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र, मार्केंटिंग में उत्कृष्ट किसान, उत्कृष्ट डेयरी व पशुपालक, उत्कृष्ट गन्ना उत्पादक किसान, समेकित खेती अपनाने वाले उत्कृष्ट कृषक, उत्कृष्ट कृषि वैज्ञानिक, खेती में मशीनीकरण अपनाने वाले उत्कृष्ट किसान और हार्वेस्टिंग प्रोसैसिंग श्रेणियां निर्धारित की गई थीं.

इन श्रेणियों में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से 300 से भी अधिक नोमिनेशन कृषि विज्ञान केंद्रों व कृषि संस्थानों के संस्तुति सहित प्राप्त हुए थे. विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त इन नोमिनेशन का 4 सदस्यीय जूरी द्वारा मूल्यांकन किया गया, जिस में सर्वश्रेष्ठ नॉमिनेशन को पुरस्कार के लिए चुना गया है. पुरस्कार जूरी में 'पद्मश्री' किसान उमाशंकर पांडेय, सैंटर फौर एग्रीकल्चर टैक्नोलौजी अस्सेस्मेंट एंड ट्रांसफर, आईसीएआर–आईएआरआई, नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक (कृषि विस्तार) डा. नफीस अहमद, गोवंश पोषण एवं प्रबंधन प्रभाग, भाकृअनुप–केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ के प्रधान वैज्ञानिक (पशु पोषण) डा. संजीव कुमार वर्मा व एसवी पटेल कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय मेरठ, उत्तर प्रदेश के निदेशक ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रो. आरएस सेंगर का नाम शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...