संत कबीरनगर: ‘किसान दिवस’ के अवसर पर रबी सीजन के अंतर्गत किसानों द्वारा उठाई गई शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान बताया गया. भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वाटरशैड एरिया के अंतर्गत मिट्टी के नुकसान को रोकने के लिए उन के द्वारा मेंड़बंदी, समतलीकरण, फसल उत्पादन का काम कराया जाता है. किसानों द्वारा रकशाकोड, तेनुआराजा, सेउआपर गांव में नीलगाय, जंगली सूअर एवं बंदरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की शिकायत की गई.

वन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान के सहयोग से उन्हें वनरक्षक के माध्यम से पकड़ कर जंगल में छोड़े जाने की व्यवस्था है. विद्युत विभाग की शिकायत के अंतर्गत बताया गया कि मुखलिसपुर कथेच्या में बिजली के तार बहुत ज्यादा नीचे लटक रहे हैं, जिस से फसल कटाई में व्यवधान होगा और आग लगने की संभावना रहेगी, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए.

वहीं सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. फसल कटाई के बाद खाली होने पर काम कर लिया जाएगा.

किसानों द्वारा जल निगम विभाग द्वारा गांव में काम करने के बाद चकरोड सड़क इत्यादि काट कर छोड़ दी जा रही है. इस के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई. विभाग का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था. डेयरी डवलपमैंट बोर्ड के अधिकारी द्वारा समितियांे के माध्यम से फैट परसेंटेज एवं एसएनएफ के आधार पर दुग्ध क्रय करने की बात बताई गई. देशी गाय के पशुपालक के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है, जिस में साहिवाल गिर, थारपारकर और हरियाणा नस्ल की गायों के पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

 

किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि उन का पंजीकरण में भूमि कम दर्ज होने के कारण एक ओर बीज अनुदान में कम धनराशि प्राप्त हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर धान की बिक्री करने में उन के उत्पादन में कटौती की जा रही है. मौके पर तहसील स्तर पर सत्यापन किए जाने में देरी होती है. इस के समाधान निकाले जाने की व्यवस्था की जाए.

बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा प्रगतिशील किसान सुरेंद्र प्रसाद पाठक को राज भवन में उन के कृषि उत्पादन छप्पनकद्दू को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने की दशा में सम्मानित किया गया.

उल्लेखनीय है कि 17-19 फरवरी, 2023 को राजभवन, लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जनपद संत कबीरनगर के 13 किसानों द्वारा जिला उद्यान अधिकारी संत कबीरनगर के माध्यम से अपने प्रदर्श को भेजा गया था.

उक्त कार्यक्रम में कुल 3 किसानों के 4 प्रदर्शों को पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिस में सुरेंद्र प्रसाद पाठक, गांव उमिला को गोल एवं लंबे छप्पनकद्दू के लिए क्रमशः प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार, हौसिला प्रसाद, गांव महुली खास को बींस के लिए प्रथम पुरस्कार एवं घुरहू, गांव महुली खास को फूलगोभी के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

‘किसान दिवस’ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रगतिशील किसान सुरेंद्र प्रसाद पाठक को इस आशय का प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया. किसान सुरेंद्र प्रसाद पाठक द्वारा इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी और अन्य अधिकारियों को अपने खेत मे उत्पादित छप्पनकद्दू भेंट स्वरूप प्रदान किया.

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल सहित संबंधित अधिकारी एवं सम्मानित किसान आदि उपस्थित रहे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...