उदयपुर : 10 सितंबर, 2024 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा भारत सरकार युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय के सुयंक्त तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यक्रम के अधिकारियों का प्रशिक्षण का शुभारंभ कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक एवं क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना राजस्थान के डा. सिंधु प्रकाश भटनागर ने किया. उस के बाद छात्र कल्याण अधिकारी डा. मनोज कुमार महला ने अतिथियों का स्वागत किया.

डा. सिंधु प्रकाश ने अपने स्वागत उद्बोधन में प्रशिक्षण के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों में कार्यरत कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वागत किया. साथ ही, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक, डा. अनुपम भटनागर, अधिष्ठाता, सीटीएई डा. लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता, सीडीएफटी का स्वागत किया.

उन्होनें उक्त प्रशिक्षण शिविर के संदर्भ में युवाओं में राष्ट्रीय जागरण एवं युवाओं की ऊर्जा का राष्ट्रहित में उपयोग करने की बात कही. डा. अनुपम भटनागर, अधिष्ठाता, सीटीएई ने अपने भाषण में कहा कि भारत के युवाओं के हितार्थ सरकार का पोर्टल ‘मेरा युवा भारत’ युवाओं के स्टार्टअप एवं युवाओं के उत्थान के लिए राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.

उन्होनें महाविद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों के साथ सेवा योजना एवं आवश्यकतानुरूप महाविद्यालय की उपयोगिता का उपयोग किए जाने की बात कही. कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना, जयपुर से आए डा. सिंधु प्रकाश भटनागर ने सरकार द्वारा संचालित ‘मेरा भारत’ पोर्टल की गतिविधियों एवं उक्त प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवं क्रियान्वयन की परिणती पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति ने अपने वक्तव्य से पूरे कार्यक्रम एवं भारत के युवाओं को उत्प्रेरक बताते हुए 2047 के विकसित भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने वाला बताते हुए युवाओं में निहित ऊर्जा शक्ति को स्वामी विवेकानंद के द्वारा बताए गए व्यक्तित्व निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं के महत्व को उजागर करते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान को सही दिशा प्रदान करने के उद्देश्य को निर्धारित करेगा.

उन्होनें विश्वविद्यालय की ओर से सभी आगुंतक कार्यक्रम अधिकारियों, मेहमानों का स्वागत किया. कार्यक्रम के समापन में सभी मेहमानों एवं अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद डा. लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता, डेयरी विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने व्यक्त किया और कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को छात्रछात्राओं में अवश्य वितरित करेंगे, जो राष्ट्र के विकास के लिए पथ प्रदर्शक का काम करेगा.

आयोजित कार्यक्रम का संचालन उपआचार्य सामुदायिक एवं व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय की डा. गायत्री तिवारी ने किया. इस अवसर पर डा. कोमल सिंह, डा. दिनेश गुप्ता, डा. सौरभ, जयपुर से उपस्थित थे, वहीं भारत सरकार युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय के डा. जुनेद खान एवं मीनाक्षी, ट्रेनर ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया.

राजस्थान के उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों के सरकारी व गैरसरकारी महाविद्यालयों के 61 कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर डा. मनोज कुमार महला, कार्यक्रम निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र कल्याण निदेशालय, सोम शेखर व्यास, डा. केवल चंद आदि भी उपस्थित रहे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...