विदिशा : विदिशा विकासखंड के ग्राम सलैया में नाबार्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित करीला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड खेजड़ा सुल्तान के द्वारा ग्राम सलैया में बायफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन का किसान मार्ट और दुग्ध संकलन केंद्र का आरंभ बायफ बीआईएसएलडी संस्था के एडवाइजरी बोर्ड सदस्य शंकर लाल, रमेश सामा के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर नाबार्ड की एजीएम जगप्रीत कौर, लीड बैंक प्रबंधक नरेश मेघानी, मुख्य प्रबंधक एसबीआई शाखा, भोपाल वीएस बघेल, शाखा प्रबंधक एसबीआई, खामखेड़ा, प्रवीण दिसोरिया, बीआईएसएलडी संस्था के एडवाइजरी बोर्ड सदस्य एवं रीजनल डायरैक्टर वैस्ट रीजन वाईबी दियासा, डा. जयंत खड़से, कार्यक्रम निदेशक महाराष्ट्र, वामन कुलकर्णी, सीटीपीई एनआरएम, जयंत मोरी, कार्यक्रम निदेशक, गुजरात, पवन पाटीदार, राज्य प्रमुख, मध्य प्रदेश, अभिषेक पांडेय, राज्य प्रमुख, गुजरात, कमलेश कुमार मौजूद थे.
बायफ किसान मार्ट के शुभारंभ के पश्चात महिला डेरी उद्यमियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया. उक्त परिचर्चा में डेरी व्यवसाय से जुड़ कर अधिक से अधिक लाभ कैसे लिया जा सकता है के बारे में बोर्ड सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए. सभी बोर्ड सदस्यों और बैंक अधिकारियों के द्वारा करीला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय खामखेड़ा में सभी बोर्ड सदस्यों के साथ चर्चा की गई और कंपनी का टर्नओवर एक करोड़ तक करने के लिए अधिक से अधिक दूध संकलित कर दूध से बने उत्पादों की मार्केटिंग करने के सुझाव दिए गए.