समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों को कोई समस्या है इस के निवारण हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिस के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनांक 22.05.2023 से 10.06.2023 तक शिविर लगना प्रारंभ है जिस में चौदहवीं किस्त प्राप्त करने हेतु यह अनिवार्य है कि किसान पोर्टल पर भूमि का विवरण दर्ज करवाना ई-केवाईसी, बैंक खाते में आधार सीडिंग/एनपीसीआई में लिंक करवाना आदि. यदि उपरोक्त उल्लिखित कार्य नहीं कराए जाते तो चौदहवीं किस्त नहीं जाएगी.

उक्त योजना में पात्र किसानों को लाभ देने का अभियान चलाया जा रहा है जिस में प्रत्येक शिविर में ग्राम प्रधान कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, लेखपाल, जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे जिस में भूलेख अंकन, ई-केवाईसी कराने अथवा बैंक खाते की आधार सीडिंग युक्त बैंक खाता पोस्ट औफिस के माध्यम से खुलवाने के लिए अपने आधार एवं खतौनी की नकल सहित ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित हो कर समस्या का समाधान अवश्य करावें. कृषक स्वयं भी भारत सरकार के पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोड कर फेसियल ई-केवाईसी कर सकते है या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर भी खाते की आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई लिंकिंग करा सकते हैं. यदि किसी ने जन सेवा केंद्र के माध्यम से नया पंजीकरण कराया गया है एवं पंजीकरण किसी भी स्तर पर निरस्त है तो पुन: अपने अभिलेख अपडेट करावें. आधार के अनुसान नाम नहीं दर्ज है तो पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित प्रक्रिया से नाम सही कराएं. यदि किसी कृषक का एनपीसीआई खाते से लिंक नहीं है अपना बैंक खाता पोस्ट औफिस के माध्यम से खुलवा लें.

(अनिल कुमार)

उप कृषि निदेशक,बस्ती

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...