संत कबीर नगर: महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ. कार्यशाला में उन्होंने बताया कि जनपद में शासन द्वारा धान खरीद का लक्ष्य 40,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है.

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 न्यूनतम समर्थन मूल्य (कामन 2300 रुपए प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए 2320 रुपए प्रति क्विंटल) निर्धारित किया गया है. जनपद में कुल 50 खरीद केंद्रों का अनुमोदन किया जा चुका है, जिस में से खाद्य विभाग के 32. पीसीएफ के 11, पीसीयू के 5, मंडी समिति के 1 एवं भाखानि के 1 खरीद केंद्र को अनुमोदित किया गया है, जिस से धान की खरीद शुरू होते ही किसानों का धान सुविधाजनक तरीके से खरीद केंद्रों पर खरीद हो सके.

अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त एजेंसियों के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि केंद्रों पर धान खरीद से संबंधित सभी व्यवस्था पूरी कराते हुए अपने खरीद केंद्र प्रभारियों की उपस्थिति, (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) सुनिश्चित करें. प्रत्येक खरीद केंद्र पर अनिवार्य रूप से बांट माप विभाग से सत्यापित कांटे, नमी मापक यंत्र, कांटा, छलना और बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसानों का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जाना है. अतः समस्त खरीद केंद्र प्रभारी डीएससी बनवा लें, जिस से कि किसानों के भुगतान में कोई समस्या न हो.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद वर्ष 2024-25 में जनपद में धान विक्रय हेतु केवल 1,327 किसानों द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है. पिछले वर्ष कुल 18,300 किसानों द्वारा धान बेचा गया था.

अपर जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि अभियान चला कर पंजीकरण कराया जाए, इस काम में समस्त धान क्रय केंद्र प्रभारी और पर्यवेक्षकीय अधिकारी संपर्क करने वाले किसानों को औनलाइन पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित और सहयोग करें. सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन/सार्वजनिक स्थल जैसे साधन सहकारी समिति के भवन, कृषि विपणन केंद्र, बीज व खाद विक्रय केंद्र आदि पर समीपस्थ क्रय केंद्र का नाम व पता, क्रय केंद्र प्रभारी का नाम, मोबाइल नंबर, केंद्र के खुलने व बंद होने का समय, न्यूनतम समर्थन मूल्य, की वालपेटिंग अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित कराएं.

उन्होंने कहा कि सभी धान क्रय केंद्र प्रभारी अपनेअपने केंद्रों पर बैनर समय से अवश्य प्रदर्शित करें और शासन द्वारा जारी क्रय नीति के प्रस्तर 13.9 के अनुसार, क्रय केंद्रों पर किसानों का धान ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर क्रय किया जाएगा, पर अगर किसी क्रय केंद्र पर उस की दैनिक खरीद क्षमता से अधिक किसान पहुंचते हैं, तो क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधा के लिए औफलाइन टोकन की व्यवस्था की जाए, ताकि धान की आवक पर्याप्त होने की दशा में केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

उन्होंने मंडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी में कैंप लगा कर खराब उपकरणों जैसे नमी मापक यंत्र, कांटा बांट इत्यादि को सही कराएं.

उन्होंने आगे कहा कि समस्त क्रय केंद्रों पर 2 कांटे रखे जाएं और किसानों की सुविधा के लिए व्यवस्था पूरी करा ली जाए. क्रय केंद्रवार लक्ष्य का निर्धारण कर लिया जाए और समस्त क्रय केंद्र प्रभारी अनिवार्य रूप से दैनिक लक्ष्य का विभाजन करते हुए खरीद का काम सुनिश्चित करेंगे. जिला प्रबंधक, पीसीएफ/पीसीयू को निर्देशित किया कि अपने प्रत्येक क्रय केंद्र पर बोरों की उपलब्धता कर के अवगत कराएं.

अपर जिलाधिकारी ने धान खरीद में शिकायत के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया है, जो जिला स्तर पर फोन नंबर कार्यालय 05547-227665 एवं मोबाइल नंबर 9454417600 है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय स्तर पर शिकायत के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 7839565081 है.

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, सदर, शैलेश कुमार दूबे, उपजिलाधिकारी धनघटा रमेश चंद्र, उपजिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...