बुरहानपुर : उद्यानिकी विभाग में एकीकृत बागबानी विकास मिशन के अंतर्गत केला टिशु ड्रिप सहित और ड्रिप रहित, सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, प्लास्टिक मल्चिंग, वर्मी कंपोस्ट, पैक हाउस, बागबानी, यंत्रीकरण, राज्य पोषित योजना के अंतर्गत नीबू फल पौधा रोपण और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना यानी ड्रिप सिस्टम योजना के तहत पंजीयन प्रारंभ हो चुका है.

यह जानकारी उद्यान विभाग के उपसंचालक  राजू बडवाया ने दी. उन्होंने बताया कि योजना के प्रावधानुसार लौटरी के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा. इच्छुक आवेदक मोबाइल से एवं एमपी औनलाइन, सीएससी सैंटर के माध्यम से अपना पंजीयन उद्यानिकी विभाग की वैबसाइट- https://mpfsts.mp.gov.in/ पर करा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 58 में उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंजीयन करने के लिए आधारकार्ड, स्वयं का मोबाइल नंबर, खसरा बी.-1/ऋण पुस्तिका/वन अधिकार पट्टा, बैंक की पासबुक की छायाप्रति एवं जाति प्रमाणपत्र (सिर्फ अजा/अजजा वर्ग के लिए) इत्यादि दस्तावेज आवश्यक होंगे.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना उद्यानिकी विभाग द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत जो किसान, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा फूड प्रोसैसिंग, फ्रूट प्रोसैसिंग एवं मिल्क प्रोसैसिंग से संबंधित व्यापार कर रहे हैं अथवा नए इच्छुक किसान/उद्यमी इस व्यापार को करना चाहते है. जैसे केला चिप्स यूनिट, हलदी प्रोसैसिंग, मिर्ची प्रोसैसिंग, पापड़, बड़ी, दाल प्रोसैसिंग, कुरकुरे, पोंगा, अचार, ब्रेड टोस्ट, मावा, पनीर, आइसक्रीम, मिठाई या कृषि से संबंधित किसी भी फसल की प्रोसैसिंग करने के लिए इच्छुक है. उन उद्यमियों को शासन द्वारा यूनिट के निर्माण पर 35 फीसदी अनुदान अधिकतम 10 लाख रुपए तक दिए जाने का प्रावधान है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...