कटनी : जिले में खरीफ सीजन में किसानों के लिए उर्वरक का जिले में पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है. जिले की सहकारी समितियों, विपणन संघ, एमपी एग्रो और निजी विक्रेताओं को मिला कर 14,568 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता मौजूद है. किसानों को उन की मांग और जरूरत के मुताबिक पर्याप्त उर्वरक दिया जाएगा.

इस संबंध में उपसंचालक, कृषि, मनीष मिश्रा ने बताया कि जिले में सर्वाधिक मात्रा में 7 हजार, 20.23 मीट्रिक टन यूरिया, एसएसपी उर्वरक 4,392.1 मीट्रिक टन और इस के अलावा डीएपी उर्वरक 1,188.51 मीट्रिक टन और एनपीके रासायनिक उर्वरक 1,967.8 मीट्रिक टन उपलब्ध है.

उपसंचालक, कृषि, मनीष मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, जिले के डबल लौक केंद्र कटनी एवं बहारीबंद में 785.7 मीट्रिक टन यूरिया, 61.5 मीट्रिक टन डीएपी, 310.8 मीट्रिक टन एनपीके और 59.7 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है. इसी तरह एमपी एग्रो कटनी में 55.65 मीट्रिक टन डीएपी, 136.5 मीट्रिक टन एनपीके और 48.3 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है, जबकि निजी विक्रेताओं के पास 5,680 मीट्रिक टन यूरिया, एसएसपी उर्वरक 3,436 मीट्रिक टन और डीएपी उर्वरक 690 मीट्रिक टन और एनपीके रासायनिक उर्वरक 989 मीट्रिक टन उपलब्ध है.

जिले के 54 प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समितियों के पास 544.27 मीट्रिक टन यूरिया, एसएसपी उर्वरक 848 मीट्रिक टन और इस के अलावा डीएपी उर्वरक 381.36 मीट्रिक टन और एनपीके रासायनिक उर्वरक 530.7 मीट्रिक टन उपलब्ध है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...