बातचीत  - डा. आशुतोष कुमार मिश्र, संयुक्त कृषि निदेशक ब्यूरो,  उत्तर प्रदेश

खेती में अच्छी पैदावार के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक व मिट्टी में पोषक तत्वों की आवश्यक मात्रा का होना जरूरी है. अगर बीज अच्छा नहीं है, तो उस का सीधा असर अनाज के उत्पादन पर पडता है.

चूंकि खरीफ का सीजन मुख्यतौर पर धान की खेती का होता है, इसलिए किसानों को धान के अच्छे बीज व उस के चयन को ले कर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. अकसर किसानों की यह शिकायत होती है कि दुकानदार ने बीज बेचते समय जो खासियत बताई थी, वह सही नहीं निकली. इस स्थिति में किसान उस दुकानदार के खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर पाता है और धान बीज की गुणवत्ता में कमी की वजह से नुकसान उठाने के बावजूद चुप बैठ जाता है. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि किसान यह तय कर ले कि धान बीज कैसा हो और खरीदारी कहां से की जाए.

किसानों द्वारा धान बीज की खरीदारी को ले कर बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों को ले कर संयुक्त कृषि निदेशक ब्यूरो, उत्तर प्रदेश, आशुतोष कुमार मिश्र से लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी बातचीत के खास अंश :

सवाल : धान बीज खरीदने के लिए किसानों को किन जरूरी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है?

जवाब : किसान धान बीज खरीदने से पहले यह तय कर लें कि वह जो बीज ले रहे है, उस के पैकेट पर शुद्धता व प्रमाणिकता की मुहर लगी है कि नहीं. इस के अलावा बीज टूटाफूटा नहीं होना चाहिए. बीज खरीदने से पहले किसान यह तय कर ले कि पैक पर उत्पादन तिथि व उस की अंकुरण क्षमता दर्ज हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...