सवाल : अनार के फूल झड़ रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए क्या करूं?
-आरपी चौहान, एसएमएस द्वारा
जवाब : पलानोफिक्स दवा की 1 मिलीलिटर मात्रा को 4 लिटर पानी में घोल कर छिड़काव करें.
सवाल : एलोवेरा की खेती के बारे में जानकारी दें?
-एसएमएस द्वारा
जवाब : घी ग्वार (एलोवेरा) की खेती के लिए ऐसे खेत चुनें, जिन में पानी न ठहरता हो, क्योंकि यह कम पानी चाहने वाली फसल है. पहले खेत तैयार करें, फिर घी ग्वार के पुराने पौधों के पास से नए सर्कस (पौधे) निकाल कर 45×45 सैंटीमीटर की दूरी पर रोपाई करें.
सवाल : अरहर में उकठा रोग लग गया है. बारिश से फसल खराब हो गई है. क्या करूं?
-सचिन, हापुड़
जवाब : उकठा रोग बीज व मिट्टीजनित फफूंदी के कारण होता है, जिस का सब से अच्छा बीज व मिट्टी उपचार फफूंदीनाशक से किया जाता है. खड़ी फसल में कार्बंडाजिम की 700-800 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ की दर से ट्रेंचिंग विधि से दे कर इसे कुछ हद तक रोका जा सकता है. बेहतर होगा कि आप आइंदा से अरहर की मेंड़ों पर ही बोआई करें और जल निकासी का बाकायदा इंतजाम करें.
सवाल : खरीफ में भिंडी व इसी किस्म की दूसरी फसलें लगाने के बारे में बताएं?
-आरपी चौहान, एसएमएस द्वारा
जवाब : भिंडी की पूसा ए 4, परभणी क्रांति, पंजाब 7, पंजाब पद्मिनी, हिसार उन्नत, वर्ष उपहार वगैरह किस्मों के अलावा सभी कद्दूवर्गीय सब्जियों और फूलगोभी को आप खरीफ मौसम में लगा सकते हैं.
सवाल : मुझे गन्ने के खेत में अच्छे फुटाव के लिए क्या करना चाहिए?
-रोहित, एसएमएस द्वारा
जवाब : सब से पहले तो आप अपने इलाके के हिसाब से उचित बीज का चयन करें और संतुलित मात्रा में उर्वरक का इस्तेमाल करें. साथ ही गन्ने की समय से खुदाई करें.
सवाल : मैं पहली बार गाय पाल रहा हूं और मेरी गाय भी 6 माह की गाभिन हो गई है उसे क्या खिलाऊ जिस से वह स्वस्थ रहे और अच्छा दूध दे?
-विकास, एसएमएस द्वारा
जवाब : अगर आप की गाय 6 माह की गाभिन हो गई है तो आप को उस के लिए ढाई किलोग्राम संतुलित पशु आहार के साथ 50 ग्राम खनिज मिश्रण और 60 ग्राम सादा नमक पशु को खिलाना चाहिए.
खेतीकिसानी से जुड़े सवाल आप हमें अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ ईमेल farmnfood@delhipress.in पर भेज सकते हैं.