Agricultural Fair: पूसा संस्थान,नई दिल्ली में इस साल 22 से ले कर 24 फरवरी तक कृषि मेला (Agricultural Fair) लगेगा. इस बाबत 17 फरवरी को पूसा संस्थान में प्रैसवार्ता हुई थी, जिस की शुरुआत डा. आरएस बाना ने सभी का स्वागत करते हुए की.
उस के बाद पूसा संस्थान के नवनियुक्त डायरैक्टर डा. सीएच श्रीनिवास राव और डा. आरएन पंडारिया, जौइंट डायरैक्टर ऐक्सटैंशन ने सभी मीडिया वालों को संबोधित किया. उस के बाद संस्थान के अनेक कृषि वैज्ञानिकों ने भी कृषि जगत और इस मेले से जुड़ी जानकारी दी.
प्रैसवार्ता में चर्चा के दौरान ‘फार्म एन फूड’ के प्रतिनिधि ने अपनी बात सामने रखते हुए कहा कि मीडिया वाले आप का मेला कवर करते हैं, आप के संस्थान की गतिविधियों को आगे पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन कृषि मेले के लिए हमें फ्री स्टौल जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं होती है.
अगर हमें पूसा मेले में स्टौल लेना है, तो मीडिया संस्थान को भी तय दर पर रकम का भुगतान करना होता है.
इस पर वहां मौजूद डा. आरएन पंडारिया ने आश्वासन दिया कि हम ने यह सब नोट कर लिया है और अब मीडिया के लिए नि:शुल्क स्टौल मिलेगा. उस में आप की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. आप वहां से अपना प्रचार कर सकते हैं, काम कर सकते हैं.
बाद में ‘फार्म एन फूड’ के प्रतिनिधि द्वारा दिल्ली प्रैस द्वारा कराए जा रहे ‘फार्म एन फूड कृषि सम्मान अवार्ड’ के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि हम अलगअलग राज्यों में इस अवार्ड समारोह का आयोजन करते रहे हैं और आने वाली 28 फरवरी को भोपाल में 16 कैटेगिरी में यह समारोह होने जा रहा है.
इस से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हम इस का सफल आयोजन कर चुके हैं.
संवाद के दौरान पूसा के बड़े अधिकारियों को यह भी बताया गया कि आप के संस्थान से डा. नफीस अहमद हमारे अवार्ड समारोह के जूरी मैंबर भी रहे हैं.
प्रैसवार्ता के अंत में दिल्ली प्रैस संस्थान की तरफ से प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं का सैट भी भेंट किया गया.