विदिशा : सहकारी सम्मेलन के माध्यम से बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के प्रबंधकों के लिए इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व पर आधारित कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
कलक्टर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुद्धेश कुमार वैद्य ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में इस वर्ष नैनो यूरिया की पौने 2 लाख बोतलें बेचने का टारगेट रखा गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में चौगुना से ज्यादा है.
कलक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आगे यह भी कहा कि किसानों को समय पर उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त बीजों, उर्वरकों व कृषि संसाधनों की पूर्ति हो, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया से होने वाले बहुपयोगी फायदों की जानकारी किसानों तक सकारात्मक तरीकों से अधिक से अधिक संसाधनों के माध्यम से पहुंचे. यूरिया के क्षेत्र में हो रहे बदलाव अर्थात लिक्विड नैनो यूरिया के छिड़काव की समयावधि फसलों की पत्तियों पर करना है.
उन्होंने तकनीकी पहलुओं, विक्रय दरों, भंडार के लिए सीमित जगह सहित अन्य बिंदुओं को रेखांकित किया.
इफको के राज्य विपणन प्रबंधक प्रकाश चंद पाटीदार ने सहकारिता एवं किसान हितेषी योजना एवं उर्वरक व्यवसाय इफको की भूमिका को रेखांकित करते हुए नैनो यूरिया के बेचने और समितियों को होने वाले मुनाफों, फसलों की पैदावार में होने वाली वृद्धि पर गहन प्रकाश डाला.
सहकारिता सम्मेलन में इफको के क्षेत्र सहायक प्रबंधक कुमार मनेंद ने आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित किया. इफको के उपमहाप्रबंधक ने नैनो एरिया प्लस एवं नैनो डीएपी का फसलों में उपयोग एवं महत्व और प्रबंधक वितरण आरकेएस राठौर ने इफको के विशिष्ट उत्पादक सागरिका जीव उर्वरक जल विलय उर्वरक एवं अन्य उत्पादकों का फसलों में उपयोग एवं महत्व और सहकारिता विशेषज्ञ सचिन ताम्रकार ने सहकारिता की दिशा संभावनाओं पर प्रकाश डाला.
कोआपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह ने समितियों के लाभ देने के लिए व्यवसाय विविधीकरण एवं संवर्धन को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया छिड़काव के दौरान दुर्घटना होती है, तो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बीमा के हिसाब से दोगुनी राशि दी जाएगी.
यूटोपिया रिसार्ट में आयोजित सहकारी सम्मेलन में जिले की 154 समितियों के प्रबंधों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.