नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) की नई दिल्ली में बिक्री के लिए तैनात मोबाइल वैन को झंडी दिखा कर 35 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की खुदरा बिक्री की शुरुआत की.

इस कार्यक्रम ने उपभोक्ताओं को सस्ते मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी बफर भंडार से प्याज की कैलिब्रेटेड और लक्षित रिलीज की शुरुआत की.

मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी ने कहा कि खाद्य मुद्रा स्फीति को नियंत्रण में रखना भारत सरकार की प्राथमिकता है और मूल्य स्थिरीकरण उपायों के माध्यम से कई प्रत्यक्ष उपायों ने हाल के महीने में मुद्रा स्फीति की दर को नीचे लाने में अहम भूमिका निभाई है.

केंद्रीय मंत्री मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी ने कहा कि हमारे पास रबी फसल से उपलब्ध प्याज का बफर भंडार 4.7 लाख टन है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में शुरू किए गए मूल्य स्थिरीकरण कोष का उद्देश्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्य बढ़ने पर बाजार में इस के नियंत्रण के उपाय करना है. प्याज की खुदरा बिक्री से देशभर के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

बफर से प्याज का लक्षित निबटान खाद्य मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने और स्थिर मूल्य व्यवस्था बनाए रखने के केंद्र सरकार के प्रयासों का एक अभिन्न अंग है.

प्याज का लक्षित निबटान प्रमुख उपभोग केंद्रों में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) की दुकानों और मोबाइल वैन, ई-कौमर्स प्लेटफार्म और केंद्रीय भंडार और सफल की दुकानों के माध्यम से खुदरा बिक्री के साथ शुरू किया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...