संत कबीर नगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई. इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा देश के ऐसे सभी नागरिको को, जो पांरपरिक शिल्पकार या कारीगर हों, उन के लिए महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गई है.

इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए पंरपरागत 18 ट्रेड से जुडे़ व्यक्तियों जैसे- कारपेंटर (सुथार), नाव बनाने वाले (बोट मेकर), अस्त्र बनाने वाले (आरमोरर), लोहार (ब्लैकस्मिथ), ताला बनाने वाले (लौकस्मिथ), हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले (हैमर और टूलकिट मेकर), सुनार (गोल्डस्मिथ) कुम्हार (पौटर), मूर्तिकार (स्कल्पटर), मोची (कौबलर, शूस्मिथ), राजमिस्त्री (मेसन), डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले (कोईर, मैट, ब्रूम मेकर), गुड़िया और खिलौने बनाने वाले (डौल एंड टौय मेकर), नाई (बार्बर), मालाकार (गारलैंड मेकर) धोबी (वाशरमैन), दर्जी (टेलर), मछली का जाल बनाने वाले (फिशिंग नेट मेकर) इत्यादि को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन की कुशलता में वृद्धि एवं आत्मनिर्भर बनाना है.

इस योजना में आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो, आवेदक पांरपरिक शिल्पकार या कारीगर हो.

आवेदक को स्वतः जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने को पंजीकृत कराना है. पंजीयन के बाद चयनित अभ्यर्थी को 5 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण के बाद 15,000 रुपए का ई-वाउचर दिया जाएगा, जिस से वह संबंधित टूलकिट प्राप्त कर स्वतः रोजगार में लग जाएंगे.

इच्छुक अभ्यर्थी को बैंक के माध्यम से एक लाख रुपए तक का कर्ज 5 फीसदी ब्याज पर देय होगा. अभ्यर्थी जनसेवा केंद्र के माध्यम से वैबसाइट पर अपना पंजीयन कर सकते हंै.

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा विवेक कुमार पांडेय, प्रतिनिधि, डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को पोर्टल पर विशेष अभियान चला कर औनबोर्ड कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में उपस्थित संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों को उक्त योजना में अधिक से अधिक लोगांे को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया कि इस योजना का प्रचारप्रसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से कराया जाए और इन के कुशल प्रशिक्षण, उत्पादकता, उत्पाद की पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग लिंकेज पर विशेष ध्यान दिया जाए.

इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, पीओ डूडा प्रमेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई, खलीलाबाद, बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई मेहंदावल, उदय नारायण, उपप्रबंधक रोहित कुमार गौड़, बीडीओ, बेलहरकला राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीओ, खलीलाबाद अशोक कुमार गुप्त, बीडीओ मेहंदावल सुरेश कुमार मौर्य, एलबी सिंह, प्रभारी अधिकारी खादी ग्रामोद्योग राकेश पांडेय, टैक्सटाइल इंस्पैक्टर मनोज कुमार, श्रम विभाग, डा. राकेश कुमार सिंह, डीडी (ए,जी) विवेक कुमार पांडेय, (डीपीआरओ प्रतिनिधि) विवेकानंद वर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा सदस्य सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...