गया : बिहार सरकार में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कृषि विज्ञान केंद्र, गया में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का लोकार्पण किया. कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर, गया को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मई, 2023 में एफएम बैंड के 89.6 मेगाहर्ट्ज पर लाइसेंस प्रदान किया है, जिस के उपरांत एक शानदार स्टूडियो का निर्माण बिहार सरकार के वित्तीय सहायता से किया गया है. इस नवनिर्मित सामुदायिक रेडियो स्टेशन में एक प्रसारण कक्ष, एक कार्यक्रम निर्माण कक्ष और एक ट्रांसमिशन कक्ष बनाए गए हैं. लोक कलाकारों के रेकौर्डिंग में सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक कलाकार मंच भी बनाया गया है, समुदाय से आने वाले आगंतुकों के लिए एक स्वागत कक्ष बनाया गया है.
स्टेट औफ आर्ट की तर्ज पर बने इस स्टूडियो में अत्याधुनिक रिकौर्डिंग और प्रसारण यंत्रों से युक्त बनाया गया है. यहां से रोजाना 4 घंटे के प्रसारण की शुरुआत की जा रही है. कार्यक्रम निर्माण में गति आने के उपरांत प्रसारण अवधि को भविष्य में बढ़ाया जाएगा. इस स्टूडियो की क्षमता 24 घंटे प्रसारण की है.
समुदाय को क्या होगा लाभ
सामुदायिक रेडियो संचार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है. सामुदायिक रेडियो, सार्वजनिक सेवा और वाणिज्यिक मीडिया से अलग प्रसारण का महत्वपूर्ण तीसरा स्तर है. यह स्थानीय लोगों को उन के जीवन से संबंधित मुद्दों को स्वर देने के लिए एक मंच मुहैया कराता है. ऐसे सामुदायिक रेडियो स्टेशन द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सामुदायिक विकास, संस्कृति संबंधी कार्यक्रमों के प्रसारण के साथसाथ समुदाय के लिए तात्कालिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा सकता है, ताकि उन की चिंताओं को आवाज देने के लिए सशक्त माध्यम बन सके. इस के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं :
– किसानों को खेती के बारे में त्वरित जानकारी मिलेगी. फसलों में रोग, व्याधि एवं अन्य समस्यों के निराकरण के लिए वैज्ञानिक सलाह का प्रसारण किया जाएगा.
– महिलाओं के स्वास्थ्य, गृहकार्य, शिशु की देखभाल से संबंधित जानकारियों के प्रसारण से स्थानीय महिला समुदाय लाभान्वित होंगे.
– मौसम से संबंधित भविष्यवाणी एवं इस के अनुरूप खेती की त्वरित जानकारियों का प्रसारण होगा.
– लोक कलाकारों को सामुदायिक रेडियो एक मंच प्रदान करेगा एवं यहां से स्वस्थ मनोरंजन पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण होगा.
– पशुपालन में आने वाली समस्यों पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण होगा.
– स्वरोजगार एवं स्टार्टअप को समुचित सलाह पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा.
– प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, तूफान, ठनका एवं भूकंप से बचाव से संबंधित कार्यक्रमों और यथासंभव सटीक भविष्यवाणी का प्रसारण किया जाएगा.
– युवाओं के लिए कैरियर सलाह, रोजगार समाचार और विश्वविद्यालयों में प्रवेश से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा.
– समुदाय में देशप्रेम की भावना जगाए रखने, राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने एवं सामाजिक समरसता कायम रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का प्रसारण समुदाय की भागीदारी से किया जाएगा.
– समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बाल श्रम एवं अंधविश्वास को दूर करने के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण समुदाय की भागीदारी के साथ किया जाएगा.
– नशामुक्ति को प्रोत्साहित करने पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा.
– पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा.
– कृषि विपणन एवं बाजार में फसलों के सही मूल्य की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, खरीदार और किसान के बीच संवादहीनता को दूर किया जाएगा.