विदिशा: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त फरवरी माह के प्रहले सप्ताह में वितरित होने की संभावना है. इस बारे में भूअभिलेख आयुक्त द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए कलक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों की लैंड लिंक, आधार एवं बैंक खाता, डीबीटी के लिए इनेवल होने के लिए ईकेवाईसी का होना अनिवार्य किया गया है. इस बारे में समयसमय पर पात्रताधारी हितग्राहियों को सूचित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए नियत कार्यवाही प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें.

किसानों की भूमि की जानकारी लिंक करना जरूरी

प्रत्येक लाभार्थी के साथ भूमि की जानकारी को लिंक किया जाना है, प्रदेश में 0.39 लाख हितग्राहियों की जानकारी लिंक करने के लिए बाकी है. यह कार्यवाही पटवारियों द्वारा ‘सारा’ पोर्टल के माध्यम से पूरी की जा सकती है अथवा संबंधित तहसीलदार द्वारा अपात्रता की जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर डाली जा सकती है.

आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग

लाभार्थी किसान को संबंधित बैंक शाखा में जा कर आधार एवं बैंक खाता डीबीटी के लिए इनेवल करना अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ आधार इनेवल्ड खाता खोल कर कार्यवाही पूरी की जा सकती है. 4.82 लाख हितग्राहियों के लिए कार्यवाही अभियान के तौर पर पूरा किया जाना है. बैंक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी की जानकारी आधार, बैंक खाता, डीबीटी के लिए इनेवल करने की कार्यवाही संबंधित बैंक शाखा के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाए.

ईकेवाईसी जरूरी

सीएससी केंद्र, पीएम किसान पोर्टल, पीएम किसान एप के माध्यम से हितग्राहियों द्वारा ईकेवाईसी की कार्यवाही को पूरा किया जाना है, जिस में 4.91 लाख हितग्राहियों का ईकेवाईसी लंबित है. ईकेवाईसी की कार्यवाही हितग्राहियों द्वारा सीएससी केंद्र पर जा कर बायोमैट्रिक के माध्यम से एवं पीएम किसान पोर्टल, पीएम किसान एप के माध्यम से आधारकार्ड नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से पूरी की जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...